आईपीएल का कार्यक्रम हुआ जारी, 57 दिन तक चलेगा टूर्नामेंट
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मंगलवार को आईपीएल के 13वें सीजन के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि लीग चरण की शुरुआत 29 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ होगी। लीग दौर 17 मई तक चलेगा। लीग दौर का आखिरी मुकाबला रोयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा।
फाइनल का वेन्यू अभी नहीं हुआ तय
प्लेऑफ का कार्यक्रम अबतक घोषित नहीं किया गया है और न ही ये बताया गया है कि 24 मई को फाइनल किस वेन्यू पर खेला जाएगा। पहली बार पूरे सीजन के दौरान केवल छह मैच दोपहर खेले जाएंगे। डबल हेडर केवल रविवार को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 57 दिन तक चलेगा। राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर अन्य सभी टीमें इस बार मैच अपने घरेलू मैदान पर ही खेलेंगी। राजस्थान अपने आठ घरेलू मैचों में से दो गुवाहाटी में खेल सकता है। ये मैच नौ अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और 13 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाएंगे। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टी होनी बाकी है।