आईपीएलः मुंबई फाइनल में, चेन्नई एक्सप्रेस का चक्का जाम
सीमंस और पार्थिव पटेल की मजबूत साझेदारी और पोलार्ड (17 गेंद पर 41) की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
चेन्नई की उम्मीद अब रांची पर
प्लेआॅफ में शीर्ष पर रहने के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। उसका अगला मुकाबला 22 मई को रांची में उस टीम से होगा जो 20 मई को होने वाले मैच में जीतेगी। एलिमिनेटर राउंड का दूसरा मैच राजस्थान राॅयल्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के बीच खेला जाएगा।
सीमंस, पार्थिव और पोलार्ड ने रखी मजबूत बुनियाद
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की सलामी जोड़ी ने 90 रन की ठोस साझेदारी की। सीमंस ने 51 गेंद पर 65 रन और पटेल ने 25 गेंद पर 35 रन बनाकर मुंबई के लिए जीत की मजबूत बुनियाद रखी। इसके बाद पोलार्ड ने पांच छक्कों और एक चैके की मदद से 17 गेंद पर 41 रन बनाकर तूफानी रफ्तार में टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। रोहित शर्मा (19) और अंबाती रायडू (10) ने भी रन गति को तेज बनाए रखने की कोशिश की लेकिन जल्दी पवेलियन लौट गए। टीम ने छह विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। चेन्नई की ओर से ब्रावो ने न सिर्फ सर्वाधिक तीन विकेट लिए बल्कि जमे-जमाए पार्थिव पटेल, कप्तान रोहित शर्मा और खतरनाक बन चुके पोलार्ड को चलता कर तेज से बढ़ते स्कोर पर बहुत हद तक अंकुश लगा दिया। नेहरा, जडेजा और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
मैकुलम की कमी खली
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज स्मिथ को अपने जोड़ीदार मैकुलम की इतनी कमी खली कि वह बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। उनके नए जोड़ीदार माइकल हसी (16) भी कुछ खास नहीं कर पाए। चेन्नई की ओर से संघर्षपूर्ण पारी खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज डु प्लेसिस (34 गेंद पर 45 रन) के आउट होते ही मुंबई ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली।
हरभजन ने पासा पलटा
इससे पहले 11वें ओवर में हरभजन सिंह ने रैना (25) और धोनी (0) को चलता कर मैच का रुख बदल चुके थे। ब्रावो (15 गेंद पर 20 रन) से जैसे ही थोड़ी उम्मीद बंधी, मैकलेगनन के शानदार थ्रो की मदद से पार्थिव पटेल ने उन्हें रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। रवींद्र जडेजा (19) और आर. अश्विन (23) मैच में वापसी की भरपूर कोशिश करते रहे लेकिन अन्य बल्लेबाजों की तरह लंबा शाॅट खेलने के चक्कर में ये दोनों भी चलते बने। मलिंगा ने चार ओवर में 23 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि हरभजन सिंह और विनय कुमार के खाते में दो-दो तथा मैकलेगनन के खाते में एक विकेट जुड़े। पोलार्ड को धुआंधार पारी खेलने का पुरस्कार मैन आॅफ द मैच के रूप में मिला।