Advertisement
06 April 2017

लोकप्रियता के लिए आठों आयोजक शहरों में होगा आईपीएल का रंगारंग आगाज

google

हैदराबाद में बुधवार को हुए रंगारंग समारोह की तरह का आयोजन अन्‍य सातों शहरों में पहला मैच शुरु होने से पहले किया जाएगा।  आठ शहरों में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी की जानकारी आईपीएल केक  चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दी। जिन शहरों में मैच होना है उनमें दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, गुजरात, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू और इंदौर शामिल हैं।

आईपीएल के 10 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजकों ने इन शहरों के फैन्स को यह विशेष तोहफा देने का फैसला किया है। इसके पीछे बीसीसीआई का दूसरा उद्देश्य आईपीएल को और प्रसिद्ध बनाना है।

आईपीएल का दसवां सीजन 47 दिनों तक चलेगा और आठ मैदानों पर खेला जाएगा, इसका फाइनल 21 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। प्रत्येक टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिनमें से 7 मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।

Advertisement

हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ के गीत ‘बार बार हां, बोल यार हां’ से हुई।

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती का आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी पर साफ प्रभाव देखा गया और ओपनिंग सेरेमनी आधे घंटे से भी कम समय में समाप्त हो गई।

गायक एमी जैक्सन ने फिल्म याराना के गीत ‘सारा जमाना, हसीनों का दीवाना’ पर हैदराबाद में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एमी ने स्टेज पर कदम रखा कि दर्शकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। फिर तो उनके साथ सारा स्टेडियम थिरकने लगा। समारोह में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्षमण, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग को सम्‍मानित भी किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आईपीएल, आगाज, टूर्नामेंट, क्रिकेट, राजीव शुक्‍ला, IPL, opening, cricket, Rajeev shukla
OUTLOOK 06 April, 2017
Advertisement