Advertisement
25 June 2016

जीतू राय ने आईएसएसएफ विश्व कप में जीता रजत पदक

गूगल

राय ने फाइनल में 199.5 अंक से पुरूषों की 10 मी. एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपनी झोली में डाला। ब्राजील के फेलिपे एलमेडा वु ने 200.0 अंक से स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाले जोनगोह ने एलिमिनेशन राउंड में 178.8 अंक का स्कोर बनाकर कांस्य पदक जीता।

राय ने 580 अंक के स्कोर से छठे स्थान से क्वालीफाई किया। ब्राजील के निशानेबाज ने सातवें स्थान से क्वालीफाई किया था। यह राय का छठा विश्व कप पदक है और इस साल दूसरा है। उन्होंने इससे पहले बैंकाक में पदक जीता था। राय को आगामी रियो ओलंपिक में भारत के पदक संभावितों में एक के रूप में देखा जा रहा है। पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू ने महिलाओं की 25 मी. पिस्टल स्पर्धा के फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया था, वह क्वालीफिकेशन चरण में 582 अंक से पांचवें स्थान पर रही थीं। अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक से पहले बाकू में विश्व कप अंतिम टूर्नामेंट है।

 

Advertisement

'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pistol King' Jitu Rai, Olympic champion, Jongoh Jin, पिस्टल किंग, जीतू राय, निशानेबाजी, ओलंपिक चैम्पियन, जोनगोह जिन
OUTLOOK 25 June, 2016
Advertisement