Advertisement
30 January 2016

सेरेना को हरा एंजेलिक कर्बर ने जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब

एपी

सातवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने सेरेना को 6-4, 3-6, 6-4 से हराया। इस जीत के साथ कर्बर स्टेफी ग्राफ के बाद ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली जर्मन खिलाड़ी बन गईं। ग्राफ ने 1999 फ्रेंच ओपन में अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन सेरेना ने इससे पहले मेलबर्न पार्क पर सभी छह फाइनल जीते हैं। पिछले आठ ग्रैंडस्लैम फाइनल में वह अजेय रही हैं। कर्बर ने हालांकि रोमांचक मुकाबले में उन्हें हराकर पूरे टेनिस जगत को चौंका दिया।

 

जीत के बाद भीगी पलकों के साथ कर्बर ने कहा, अपनी पूरी जिंदगी में मैं काफी मेहनत करती आई हूं और इसी वजह से यहां हूं। अब मैं कह सकती हूं कि मैं ग्रैंडस्लैम चैंपियन हूं। यह मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे दो सप्ताह हैं। जब मैं यहां खेल रही थी तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। अब इस जीत के बाद वह विश्व रैंकिंग में छठे से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगी। कर्बर ने फाइनल तक के सफर में सिर्फ एक सेट गंवाया है।

Advertisement

 

दूसरी ओर सेरेना ने कई गलतियां की जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। सेरेना ने हार के बाद कहा, मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। उसने काफी अच्छा खेला। मैं अपने प्रदर्शन से भी निराश नहीं हूं। हर बार हर कोई सोचता है कि मैं हर मैच जीतूंगी लेकिन मैं रोबोट नहीं हूं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जर्मनी, एंजलिक कर्बर, अमेरिकी खिलाड़ी, सेरेना विलियम्स, आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब, स्टेफी ग्राफ, ओपन युग, ग्रैंडस्लैम, रिकार्ड, टेनिस
OUTLOOK 30 January, 2016
Advertisement