टोक्यो ओलंपिक: नतीजों पर मैरीकॉम ने फिर उठाए सवाल, कही ये बातें
भारत को टोक्यो ओलंपिक 2020 के मुक्केबाजी के मुकाबले में गुरुवार को बुरी खबर मिली जिसके बाद एक बार फिर आज एमसी. मैरीकॉम ने मैच को लेकर शंका व्यक्त की है। आज सुबह मैरीकॉम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही उन्हें ड्रेस चेंज करने को कहा गया था।
एमसी. मैरीकॉम ने अपने ट्वीट में कहा, "हैरानी की बाद है... क्या कोई समझा सकता है कि रिंग की ड्रेस क्या होगी। मुझे प्री-क्वार्टर की बाउट शुरू होने से महज एक मिनट पहले ही रिंग ड्रेस बदलने को कहा गया। क्या कोई समझाएगा।"
बता दें कि गुरुवार को मुकाबले के खत्म होने के बाद मैरीकॉम ने मैच के जजों के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। उस दौरान मैरीकॉम ने कहा था कि पूरा मैच खत्म होने के बाद उन्हें लगा की वह जीत गईं, लेकिन जब उन्होंने जज के स्कोर देखे तो वह हैरान थी।
मुकाबले के बाद 38 वर्षीय मैरीकॉम ने कहा, "नहीं पता कि क्या हुआ, पहले दौर में मुझे लगा कि हम दोनों एक दूसरे की रणनीति को भांपने की कोशिश कर रहे थे और इसके बाद मैंने दोनों राउंड जीते।" भारतीय मुक्केबाज पहले राउंड में 1-4 से पिछड़ गई, जिसमें 5 में से 4 जज ने 10-9 के स्कोर से वालेंसिया के पक्ष में फैसला किया। अगले दो राउंड में 5 में से 3 जजों ने मैरीकॉम के पक्ष में फैसला किया, लेकिन कुल स्कोर फिर भी वालेंसिया के पक्ष में रहा और भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम खेल से बाहर हो गईं।