Advertisement
11 July 2016

राओनिच को हराकर दूसरी बार विंबलडन चैम्पियन बने मरे

PTI

दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी 29 साल के मरे ने इससे पहले 2013 में भी विंबलडन में खिताब जीता था जबकि 2012 में वह अमेरिकी ओपन चैम्पियन बने थे। ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में 11वीं बार हिस्सा ले रहे स्काटलैंड के मरे ने इस जीत के साथ छठे वरीय राओनिच की ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाला कनाडा का पहला खिलाड़ी बनने की उम्मीद भी तोड़ दी। मरे पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी से भिड़ रहे थे। मरे ने खिताब जीतने के बाद कहा,  हर साल यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होता है। मैंने यहां कुछ शानदार लम्हे जिए हैं और कुछ कड़ी हार मिली हैं। आज मैंने शानदार खेल दिखाया। मुझे गर्व है कि यह ट्राफी एक बार फिर मेरे हाथ में है। मरे को दो घंटे और 48 मिनट चले इस मुकाबले के दौरान सिर्फ दो ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा जबकि फाइनल तक के सफर के दौरान 137 ऐस लगाने वाले 25 वर्षीय राओनिच आज सिर्फ आठ ऐस लगा पाए। मरे ने इसके साथ ही इस साल आस्ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन फाइनल में जोकोविच के खिलाफ हार के गम को कुछ हद तक दूर किया। राओनिच को गलतियों का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। उन्होंने मरे की 12 सहज गलतियों की तुलना में 29 गलतियां की। उनकी यह गलतियां उन्हें भारी पड़ी क्योंकि मैच के दौरान सिर्फ एक बार किसी खिलाड़ी की सर्विस टूटी। मैच देखने के लिए दर्शकों के बीच कई नामी-गिरामी हस्तियां मौजूद थी जिसमें सेंटर कोर्ट के रायल बाक्स में प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट के अलावा ब्योन बोर्ग,  बोरिस बेकर और स्टीफन एडबर्ग जैसे पूर्व चैम्पियनों सहित हालीवुड स्टार ब्रेडले कूपर, बेनेडिक्ट कंबरबैच और यू ग्रांट भी मौजूद थे।

मरे ने 2016 में राओनिच के खिलाफ सभी चार मुकाबले जीते हैं। उन्होंने मैच की अच्छी शुरूआत की। पहले सेट के सातवें गेम में यह दूसरा वरीय खिलाड़ी पहले ब्रेक प्वाइंट का फायदा नहीं उठा पाया लेकिन इसके बाद उन्होंने 4-3 की बढ़त बना ली। सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को पांच सेट में हराने वाले राओनिच ने टूर्नामेंट में सिर्फ छठी बार अपनी सर्विस गंवाई। मरे ने इसके बाद स्कोर 5-3 किया। राओनिच ने अपनी सर्विस बचाई जबकि मरे ने भी अपनी सर्विस बचाते हुए पहला सेट जीत लिया। मरे ने इसके बाद दूसरा सेट टाईब्रेक में जीता। तीसरे सेट के पांचवें गेम में राओनिच को दो ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन मरे ने दोनों बचा लिए। तीसरा सेट भी टाईब्रेक में खिंचा जहां मरे को पांच मैच प्वाइंट मिले। राओनिच ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन कनाडा के इस खिलाड़ी ने अगले अंक में शाट नेट पर मारकर खिताब मरे की झोली में डाल दिया।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Britain, Andy Murray, Wimbledon, third Grand Slam, Milos Raonic, एंडी मरे, मिलोस राओनिच, विंबलडन, ग्रैंडस्लैम
OUTLOOK 11 July, 2016
Advertisement