Advertisement
13 September 2015

मेवेदर ने बटरो को हराने के बाद लिया संन्यास

गूगल

फ्लायड मेवेदर ने लास वेगास में आंद्रे बटरो को हराकर अपनी 49वीं जीत दर्ज करने के बाद लगभग दो दशक के अपने अजेय करियर की समाप्ति की घोषणा कर दी। जजों ने शानदार खिलाड़ी मेवेदर को 118-110, 117-111 और 120-108 अंकों से विजेता घोषित किया। सभी तीन जजों ने सर्वसम्मति से मेवेदर के पक्ष में फैसला सुनाया जिसके बाद अमेरिका के इस वेल्टरवेट विश्व चैम्पियन ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी। इस मौके पर मेवेदर ने कहा कि अब मेरा करियर खत्म हो गया है और यह आधिकारिक घोषणा है।

 

इसके साथ ही मेवेदर ने महान हैवीवेट मुक्केबाज राकी मर्सियाओ के 49-0 के रिकार्ड की बराबरी भी की और अपने डब्ल्यूबीए और डब्ल्यूबीसी खिताब भी बरकरार रखे। उन्होंने अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज की अपनी ख्याति को और मजबूत किया।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फ्लायड मेवेदर, लास वेगास, आंद्रे बटरो, हैवीवेट मुक्केबाज, राकी मर्सियाओ, खेल, मुक्केबाजी, Floyd Mayweather, Andre Berto, Las Vegas, Heavy Weight Boxing, Sports, Boxing
OUTLOOK 13 September, 2015
Advertisement