Advertisement
02 August 2015

शाहरुख के वानखेड़े में प्रवेश पर लगी रोक हटी

google

एमसीए के उपाध्यक्ष आशीष शेलार ने प्रबंध समिति की बैठक के बाद कहा, आज एमसीए की बैठक में फैसला लिया गया कि आईपीएल की कोलकाता फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान पर लगा प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए। हमारे अध्यक्ष शरद पवार की पूर्व स्वीकृति से मैंने प्रस्ताव रखा कि उन पर लगा प्रतिबंध हटना चाहिए और प्रबंध समिति ने सर्वसम्मति से इसे स्वीकृति दी।

सोलह मई 2012 को मुंबई इंडियन्स पर केकेआर की जीत के बाद एमसीए अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों से उलझने के बाद शाहरुख पर एमसीए परिसर में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके तहत वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश भी शामिल था। प्रतिबंध का आदेश दो दिन बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्राी विलासराव देशमुख की अगुआई वाली तत्कालीन प्रबंध समिति ने जारी किया था।

हालांकि, शाहरुख ने दुर्व्‍यवहार से इनकार किया था और कहा था कि स्टेडियम के सुरक्षा स्टाफ द्वारा उनके बच्चों सहित अन्य बच्चों के साथ बुरा बर्ताव करने के बाद ही उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शाहरूख खान, वानखेड़े स्टेडियम, प्रवेश, प्रतिबंध, मुंबई क्रिकेट संघ, आईपीएल
OUTLOOK 02 August, 2015
Advertisement