09 July 2016
मरे, राओनिच विम्बलडन फाइनल में
मरे ने चेक गणराज्य के 10वीं वरीयता प्राप्त थामस बर्डिच को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि राओनिच ने रोजर फेडरर को 6-3, 6-7, 4-6, 7-5, 6-3 से हराकर उलटफेर किया। इस हार के साथ फेडरर का रिकार्ड आठवां विम्बलडन और कैरियर का 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया। पिछले 14 साल में पहली बार फेडरर, नोवाक जोकोविच या रफेल नडाल विम्बलडन फाइनल में नहीं होंगे। मरे ने तीन साल पहले यहां खिताब जीता था और 1936 में फ्रेड पेरी के बाद विम्बलडन जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बने थे। आस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन फाइनल में जोकोविच से हारने वाले मरे इस बार फाइनल जीतना चाहेंगे। राओनिच के खिलाफ उनके कैरियर का रिकार्ड 6-3 है।