Advertisement
09 July 2016

मरे, राओनिच विम्बलडन फाइनल में

PTI

मरे ने चेक गणराज्य के 10वीं वरीयता प्राप्त थामस बर्डिच को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि राओनिच ने रोजर फेडरर को 6-3, 6-7, 4-6, 7-5, 6-3 से हराकर उलटफेर किया। इस हार के साथ फेडरर का रिकार्ड आठवां विम्बलडन और कैरियर का 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया। पिछले 14 साल में पहली बार फेडरर,  नोवाक जोकोविच या रफेल नडाल विम्बलडन फाइनल में नहीं होंगे। मरे ने तीन साल पहले यहां खिताब जीता था और 1936 में फ्रेड पेरी के बाद विम्बलडन जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बने थे। आस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन फाइनल में जोकोविच से हारने वाले मरे इस बार फाइनल जीतना चाहेंगे। राओनिच के खिलाफ उनके कैरियर का रिकार्ड 6-3 है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Andy Murray, Wimbledon, Milos Raonic, ब्रिटेन, एंडी मरे, विम्बलडन, मिलोस राओनिच
OUTLOOK 09 July, 2016
Advertisement