Advertisement
17 May 2021

नडाल 10वीं बार बने इटेलियन ओपन के बादशाह, किया ये कमाल

facebook

दूसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को तीन सेटों के संघर्ष में रविवार को 7-5, 1-6, 6-3 से हराकर रिकॉर्ड 10 वीं बार इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

नडाल ने इस तरह रिकॉर्ड बराबरी करने वाला 36वां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता और इस मामले में जोकोविच की बराबरी पर आ गए।

दोनों के बीच यह 57वां मुकाबला था और अब वह सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ करियर रिकॉर्ड में 28-29 पर आ गए हैं। नडाल ने सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ रोम में अपना रिकॉर्ड 6-3 कर लिया है और रोम फ़ाइनल में अपना रिकॉर्ड 4-2 पहुंचा दिया है।

Advertisement

जीत के बाद नडाल ने कहा,''मैं रोम में 10वां खिताब जीतना चाहता था। यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण खिताब है।फ्रेंच ओपन में 10, मोंटे कार्लो में 10 और बार्सीलोना में 10 खिताब के बाद मैं इस खिताब को जीतना चाहता था।''

नडाल के करियर की यह 88वीं एटीपी टूर जीत है और वह रेस टू तुरीन में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह चौथे स्थान पर मौजूद जर्मनी के एलेक्जेंडर जवेरेव से 30 अंक और पांचवें स्थान पर मौजूद रूस के डेनिल मेदवेदेव से मात्र 10 अंक पीछे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इटेलियन ओपन टेनिस, टेनिस टूर्नामेंट, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच, Italian Open Tennis, Tennis Tournament, Rafael Nadal, Novak Djokovic
OUTLOOK 17 May, 2021
Advertisement