02 June 2016
जोकोविच दस करोड़ डॉलर की कमाई करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बने
google
11 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता जोकोविच को अपने चौथे दौर का मैच पूरा करने के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ा। बारिश के कारण फ्रेंच ओपन में पिछले दो दिन बाधा अाई और जोकोविच ने बुधवार को अपना मैच पूरा किया। जोकोविच हालांकि दस करोड़ डॉलर की कमाई करने वाले पहले खिलाड़ी तो बन गए हैं लेकिन उनकी नजरे फ्रेंच ओपन के खिताब पर टिकी हुई हैं जो वह अभी तक हासिल नहीं कर पाए हैं। जोकोविच अगर इस बार फ्रेंच ओपन जीतते हैं तो वह करियर ग्रैंड स्लेम पूरा कर लेंगे। मतलब वह चारों ग्रैंड स्लेम जीतने वाले खिलाड़ी हो जाएंगे। जोकोविच अपने करियर में ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन ओर अमेरिकी ओपन जीत चुके हैंं।