Advertisement
06 August 2016

ओलंपिक: अपूर्वी और अयोनिका 10 मीटर महिला एयर राइफल से बाहर

एएफपी फाइल फोटो

अपूर्वी ने 411 . 6 अंक जुटाए और वह 51 प्रतिस्पर्धियों में 34वें स्थान पर रहीं। अयोनिका ने 403 अंक के साथ 47वां स्थान हासिल किया। चीन की ली ड्यू क्वालीफिकेशन में 420 . 7 अंक के ओलंपिक रिकार्ड के साथ शीर्ष पर रही। जर्मनी की बारबरा एंगलेडर, ईरान ही इलाही अहमदी, रूस की दारिया दोविना, अमेरिका की वर्जीनिया थ्रेशर और सारा शेरर, पोलैंड की जेजाना पेचिक और चीन की सिलिंग यी भी फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।

अपूर्वी और आयोनिका से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाली इन दोनों खिलाड़ियों ने शीर्ष खिलाडि़यों के बीच मायूस किया। तेईस साल की अपूर्वी ने कोरिया के चांगवान में 2015 आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहते हुए ओलंपिक कोटा हासिल किया था। इसी तरह 23 साल की अयोनिका ने जनवरी में एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग में रजत पदक के साथ भारत के लिए कोटा जीता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय निशानेबाज, अपूर्वी चंदेला, आयोनिका पाल, रियो ओलंपिक, एयर राइफल महिला स्पर्धा, खराब प्रदर्शन, स्पर्धा, बाहर, Indian shooter, Apurvi Chandela, Ayonika Paul, Air Rifle Women's Qualification, Competition, Rio Olympic, Out
OUTLOOK 06 August, 2016
Advertisement