Advertisement
26 April 2017

पीवी सिंधु जीती, साइना नेहवाल एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर

गूगल

विश्व में तीसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने महिला एकल में इंडोनेशिया की दिनार दियाह आयुस्टाइन को 21-8, 21-8 से हराया। यह एकतरफा मुकाबला केवल 31 मिनट तक चला। दूसरी तरफ लंदन खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना को जापान की सयाको सातो के हाथों 19-21, 21-16, 21-18 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटे से अधिक समय तक चला। सातवीं वरीयता प्राप्त साइना ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दो बार कांस्य पदक जीता था।

पुरूष एकल में अजय जयराम ने चीन के पांचवीं वरीयता प्राप्त हुआई तियान को 21-18, 18-21, 21-19 से पराजित करके दूसरे दौर में जगह बनायी। मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की एन रेड्डी को पहले दौर में सिवेई झेंग और क्विंगचेन चेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी के हाथों केवल 50 मिनट में 15-21, 21-14, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rio Olympic, silver medallist, PV Sindhu, Saina Nehwal, Badminton Asia Championships, रियो ओलंपिक, रजत पदक विजेता, पीवी सिंधु, एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप, साइना नेहवाल
OUTLOOK 26 April, 2017
Advertisement