Advertisement
04 July 2016

प्रधानमंत्री मोदी ने रियो जाने वाले खिलाडि़यों से मुलाकात की

PTI

मानेकशा सेंटर में हुए समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत तौर पर बात की और पांच से 21 अगस्त तक होने वाले खेलों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। समारोह में खेल मंत्री जितेंद्र सिंह, खेल सचिव राजीव यादव, अखिल भारतीय खेल परिषद (एआईसीएस) के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन,  महासचिव राजीव मेहता,  हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव मुश्ताक मोहम्मद आदि ने भी हिस्सा लिया।

भारत इस साल ओलंपिक में अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। देश के 100 से अधिक खिलाड़ी पहले ही 13 खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इससे पहले लंदन ओलंपिक के दौरान भारत ने सर्वाधिक 83 खिलाड़ी भेजे थे। आगामी दिनों में कुछ और खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं और खेल मंत्रालय तथा आईओए को उम्मीद है कि यह आंकड़ा 110 के पार पहुंच जाएगा। आज प्रधानमंत्री से मिलने वाले खिलाडि़यों में निशानेबाज जीतू राय, मानवजीत सिंह संधू, हीना सिद्धू, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू,  के. श्रीकांत,  मुक्केबाज शिव थापा,  लंबी दूरी की धाविका सुधा सिंह और ललिता बाबर आदि शामिल रहे। भारतीय महिला हाकी टीम,  मुख्य कोच नील हागुड और कोच सीआर कुमार भी इस दौरान मौजूद थे।

राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और मुक्केबाजी कोच गुरबक्श सिंह संधू ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान खिलाडि़यों को प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी खींचते और उनके आटोग्राफ लेते हुए देखा गया। मुक्केबाज शिव थापा ने बाद में ट्वीट किया, माननीय प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना शानदार रहा। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद। रियो खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले कई खिलाडि़यों ने हालांकि कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि वे विदेश में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prime Minister, Narendra Modi, Indian, athletes, Olympic Games, Rio de Janeiro, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, ब्राजील, ओलंपिक खेल, भारत, प्रतिनिधित्व
OUTLOOK 04 July, 2016
Advertisement