प्रो-कबड्डी सीजन-5 का रोमांच का आगाज आज से
दरअसल, प्रो-कबड्डी सीजन-5 के पहले मुकाबले में मेजबान तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज एक-दूसरे से भिड़ेंगे। साथ ही, तीन महीने तक चलने वाली 12 टीमों की लीग में खिलाड़ी जोर आजमाइश करते दिखेंगे। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गाएंगे। इस दौरान 'बाहुबली' के राणा दग्गुबाती और क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी।
बता दें कि सीजन-5 में 12 आयोजन स्थलों पर कुल 138 मैच खेले जाएंगे। लीग में इस बार चार नई टीमों हरियाणा स्टीलर्स (सोनीपत), गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स (अहमदाबाद), यूपी योद्धाज (लखनऊ) और तमिल थलाइवाज (चेन्नई) को शामिल किया गया है।
वहीं, इनके अलावा मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स, उपविजेता जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा,बंगाल वॉरियर्स बेंगलुरू बुल्स, पुणेरी पल्टन, दिल्ली दबंग और तेलुगू टाइटंस शामिल हैं। लीग का फाइनल 28 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा।