आेलंपिक : फाइनल में पीवी सिंधु हारी, रजत पदक से करना पड़ेगा संतोष
ओलंंपिक बैडमिंटन फाइनल में पहुंचने वाली पीवी सिंधु देश की पहली खिलाड़ी हैं। उनसे पहले साइना नेहवाल ओलंंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी थीं। सिंधु ने सेमीफाइनल में छठी रैंकिंग वाली जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-19 और 21-10 से हराया था।
क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर दो और लंदन ओलंंपिक की रजत पदक विजेता वांग यिहान को हराने के बाद पीवी सिंधु के हौसले ओकुहारा को हराने के बाद और बुलंद हो गए थे। पर मारिन को वह पराजित नहीं कर सकी। सिंधु ने देशभर के नागरिकों का समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बड़े बेहतर तरीके से बैडमिंंटन की प्रतिभाओं को तराशा है। सायना नेहवाल के बाद सिधु उनका मुख्य लक्ष्य रहा। जो आेलंपिक में रजत पदक के साथ देश को गौरव दिलाने में कामयाब रहीं।