Advertisement
19 August 2016

आेलंपिक : फाइनल में पीवी सिंधु हारी, रजत पदक से करना पड़ेगा संतोष

google

ओलंंपिक बैडमिंटन फाइनल में पहुंचने वाली पीवी सिंधु देश की पहली खिलाड़ी हैं। उनसे पहले साइना नेहवाल ओलंंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी थीं। सिंधु ने सेमीफाइनल में छठी रैंकिंग वाली जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-19 और 21-10 से हराया था।

क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर दो और लंदन ओलंंपिक की रजत पदक विजेता वांग यिहान को हराने के बाद पीवी सिंधु के हौसले ओकुहारा को हराने के बाद और बुलंद हो गए थे। पर मारिन को वह पराजित नहीं कर सकी।  सिंधु ने  देशभर के नागरिकों का समर्थन देने के लिए आभार व्‍यक्‍त किया है। 

सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद भी बधाई के पात्र हैं। उन्‍होंने बड़े बेहतर तरीके से बैडमिंंटन की प्रतिभाओं को तराशा है। सायना नेहवाल के बाद सिधु उनका मुख्‍य लक्ष्‍य रहा। जो आेलंपिक में रजत पदक के साथ देश को गौरव दिलाने में कामयाब रहीं। 

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओलंपिक, पीवी सिंधु, स्‍पेन, स्‍वर्ण पदक, रजत पदक, कैरोलिना मारिन, pv sindhu, badminton, olympic, spain, india, gold, marin
OUTLOOK 19 August, 2016
Advertisement