आईपीएलः राॅयल चैलेंजर्स की विशाल जीत, पंजाब का खेल खत्म
क्रिस गेल (117) की तूफानी पारी और विराट कोहली (32) की संयमित नाबाद पारी की बदौलत राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने तीन विकेट पर 227 रन का लक्ष्य रखा। एबी डिविलियर्स ने भी 24 गेंदों पर 42 रनों की आतिशी पारी खेलकर पंजाब के लिए मुश्किल बढ़ा दी। पंजाब की ओर से संदीप शर्मा को कोहली और कार्तिक का अहम विकेट मिला जबकि अक्षर पटेल ने गेल का तूफान शांत किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की सलामी जोड़ी मुरली विजय और एम. वोहरा दो-दो रन बनाकर ही इस तरह चलते बने, मानो वह पहले ही मन बना चुके हों कि इतने विशाल लक्ष्य का पीछा करना उनके बस की बात नहीं। पंजाब की ओर से अक्षर पटेल (40 नाबाद) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया जबकि दहाई का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (13) ही रहे। आरसीबी के अरविंद और स्टार्क ने चार-चार विकेट झटककर पंजाब की शीर्ष बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। एचवी पटेल और युजवेंद्र चहल ने भी एक-एक विकेट बांट लिए। इस मैच का प्लेयर आॅफ द मैच खिताब 12 छक्के और 7 चैके लगाकर 57 गेंदों पर 117 रन बनाने वाले क्रिस गेल को मिला।