Advertisement
14 August 2016

राइफल संघ के प्रमुख ने ली रियो में हार की जिम्मेदारी

गूगल

रनिंदर ने कहा कि उनकी यह गलती खेल के अंतिम परिणाम के लिए नुकसानदायक साबित हुई जिसने ओलंपिक के पिछले तीन चरण में भारत को चार पदक दिलाए थे।

रनिंदर ने बिना किसी का नाम लिए कहा, हमने बड़ी भूल की कि उन्हें निजी कोचों को रखने की अनुमति दी। हम भविष्य में इसका आत्मविश्लेषण करेंगे। ओवरऑल तीन एथलीट और उनकी स्पर्धा काफी निराशाजनक रही। अन्य ने काफी अच्छे निशाने लगाए। गगन नारंग ने अपने चौथे ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं में भाग लिया है, उन्होंने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर एक एथलीट कई ओलंपिक में कई स्पर्धाओं में शुरुआत करता है और वह कई बार असफल रहता है तो महासंघ को इसे देखना होगा। इसमें कुछ नकारात्मक चीजे भी होंगी। हम बातचीत के लिए तैयार हैं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रियो ओलंपिक, राइफल एसोसिएशन, रनिंदर सिंह, भारतीय निशानेबाज, निराशाजनक प्रदर्शन
OUTLOOK 14 August, 2016
Advertisement