Advertisement
02 May 2015

रिले किंग बोल्ट की चोट के बाद वापसी

एएफपी

छह बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत चुके बोल्ट पैर की चोट के कारण अधिकतर समय मैदान से दूर रहे थे लेकिन उनका कहना है कि वह अगस्त में बीजिंग में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने खिताबों की रक्षा के लिए अच्छे से तैयार हो रहे हैं।

उन्होंने बहामास में इस सप्ताहांत में होने वाले दूसरे विश्व रिले से पहले कहा, अब मुझे कोई दर्द नहीं है। बोल्ट ने साथ ही कहा कि वह हर तीन महीने पर अपने डॉक्टर से मिलते हैं ताकि सब कुछ सही बना रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रिले किंग, उसेन बोल्ट, विश्व रिकॉर्डधारक, ओलंपिक, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, Riley King, Usain Bolt, World of record, Olympics, World Championships in Athletics
OUTLOOK 02 May, 2015
Advertisement