Advertisement
29 March 2015

बैडमिंटन: साइना बनी खिलाड़ी नंबर वन

पीटीआइ

दूसरी वरीयता प्राप्त मौजूदा विश्व चैम्पियन मारिन को तीसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रेत्नाचोक इंतानोन ने 21- 19, 21 - 23, 22 - 20 से हराया।

प्रकाश पदुकोण नंबर वन पुरूष खिलाड़ी रह चुके हैं लेकिन शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली साइना पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है।

वह दूसरे सेमीफाइनल में जापान की यूइ हाशिमोतो से खेलेंगी और इस मैच के नतीजे का उनकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Advertisement

लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने अपने कैरियर में 14 अंतरराष्टीय खिताब जीते हैं। हाल ही में वह ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी।

रैंकिंग के बारे में पूछने पर साइना ने कहा ,नंबर वन रैंकिंग अभी मेरे जेहन में नहीं है। मैं सभी टूर्नामेंटों में खेलने और जीतने पर फोकस कर रही हूं।

उसने कहा, मैं अच्छा खेलना चाहती हूं और उन खिलाडि़यों को हराना चाहती हूं जिनसे हार रही थी। मैं उस तरह से हारना नहीं चाहती जैसे पिछले तीन साल में हारी हूं। मैं लगातार अच्छा खेलना चाहती हूं।

सानिया की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बैडमिंटन, साइन नेहवाल, नंबर वन, मोदी, बधाई
OUTLOOK 29 March, 2015
Advertisement