21 May 2015
साइना विश्व रैंकिंग में फिर अव्वल
भारतीय बैडमिंटन की सुपरस्टार साइना नेहवाल ने एक बार फिर विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में अव्वल मुकाम पा लिया है। गुरुवार को जारी बीडब्ल्यूएफ की विश्व रैंकिंग में एक महीने बाद ही साइना ने यह स्थान फिर से प्राप्त कर लिया है।
हालांकि ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता को यह मुकाम 26 मई से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के मद्देनजर बुधवार को ही मिल गया था। ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज की उपविजेता साइना अब इस मुकाबले का आगाज सीधे क्वालीफायर मैच से करेगी।
इस बीच, इस रैंकिंग में पी. वी. संधू एक स्थान नीचे खिसककर 12वें स्थान पर पहुंच गई है। पुरुष एकल में के. श्रीनाथ ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है। इसी तरह पी. कश्यप और एच. एस. प्रणय ने भी अपना क्रमशः 13वां 15वां स्थान बरकरार रखा है।