Advertisement
23 March 2015

अव्वल रैंकिंग पर अभी साइना का ध्यान नहीं

पीटीआइ

विश्व में नंबर दो और टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने पर ही दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन जाएगी।

साइना ने कहा, इंडिया ओपन में अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। यह बड़ा टूर्नामेंट है। यह आसान नहीं है क्योंकि कई अच्छे खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। मैं इसे जीतने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी। साइना से जब विश्व में नंबर एक खिलाड़ी बनने की संभावना के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, मैं रैंकिंग की गणना के बारे में नहीं जानती और मैं इस बारे में ज्यादा सोच भी नहीं रही हूं। मेरे लिये अपना अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। मैं पहले भी कह चुकी हूं कि रैंकिंग मेरे लिये ज्यादा मायने नहीं रखती। मेरी प्राथमिकता टूर्नामेंट जीतना है।

इस भारतीय स्टार को फाइनल तक पहुंचने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए जहां उनका सामना स्पेन की दूसरी वरीय और मौजूदा विश्व चैंपियन कारोलिना मारिन से हो सकता है। चौथी रैंकिंग की स्पेनिश खिलाड़ी भी नंबर एक की दौड़ में शामिल हैं। साइना ने सैयद मोदी ग्रां प्री में कैरोलिना को हराया था लेकिन आल इंग्लैंड फाइनल में वह स्पेनिश खिलाड़ी से हार गयी थी। इन दोनेां के बीच फिर से एक और कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। साइना से पूछा गया कि क्या वह इस मुकाबले के बारे में सोच रही हैं, उन्होंने कहा, उस बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं बनता। मैं कारोलिना से कई बार खेलूंगी और यदि यहां भी एेसा होता है तो होने दो।

Advertisement

कंधे के अपने दर्द के बारे में साइना ने कहा, मैं अब भी इससे उबर रही हूं। मैं नहीं जानती कि पूरी तरह से फिट होने में कितना समय लगेगा लेकिन मैं प्रतियोगिता में अपना पहला मैच खेलने के लिये तैयार हूं। पांच बार के विश्व चैंपियन लिन डैन टूर्नामेंट के एक और आकर्षण है। उन्होंने कहा, मैं विश्व भर के अपने प्रशंसकों के लिये यहां खेल रहा हूं। भारत में खेलना अच्छा अहसास है। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। यहां का माहौल बहुत दोस्ताना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Badminton, Saina Nahwal, India Open Super series, Carolina, Spain, All England
OUTLOOK 23 March, 2015
Advertisement