Advertisement
12 July 2015

विंबलडन में भारत का परचम, अब पेस और सुमित की बारी

wimbledon

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर विंबलडन का महिला युगल खिताब जीत लिया है। दो घंटे और 47 मिनट तक चले कांटे के मुकाबले में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने रूसी जोडी मकरोवा-वेसनीना को 5-7, 7-6, 7-5 से हराने में सफल रही। विंबलडन खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं जबकि मार्टिना हिंगिस ने 17 साल बाद विंलबडन खिताब अपने नाम किया है। लेकिन विंबलडन में भारतीय खिलाड़‍ियों की कामयाबी का सफर अभी बाकी है। लिएंडर पेस भी आज मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल मुकाबले के फाइनल में उतरेंगे जबकि देश उभरते टेनिस खिलाड़ी स्टार सुमित नागल वियतनाम के जोड़ीदार नैम होंग ली के साथ विंबलडन के ब्वॉयज डबल्स के फाइनल में पहुंच चुके हैं। 

 

फाइनल मुकाबले में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए जीत हासिल की है। दोनों की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। पहले सेट में उन्‍हें रूसी जोड़ी एकटेरिना मकरोवा और इलेना वेसनीना ने 7-5 से मात दी। दूसरे सेट में भी सानिया-हिंगिस की जोड़ी पिछड़ रही थी, लेकिन दोनों ने संघर्ष करते हुए सेट को टाईब्रेकर तक खींचा और आखिरीकार 7-6 (4) से सेट अपने नाम कर लिया। तीसरे और निर्णायक सेट में सानिया और हिंगिस की जोड़ी 5-2 तक पिछड़ गई थी। इसके बाद मुकाबला 5-5 की बराबरी पर पहुंचा तो रोशनी कम होने की वजह से खेल रोकना पड़ा। दस मिनट बाद ऑल इंग्लैंड क्‍लब की छत बंद कर मैच दोबारा शुरू किया गया तो दर्शकों के जोरदार समर्थन के बीच सानिया और हिंगिस ने लगातार दो गेम जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। सानिया-हिंगिस की जोड़ी को 5.47 लाख डॉलर (3.34 करोड़ रुपये) इनामी राशि मिली है। 

Advertisement

 

विंबलडन इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला 

करीब पौने तीन घंटे तक खींचे इस मैच को खुद विंबलडन के आयोजकों ने महिला युगल के इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल मुकाबलों में से एक करार दिया है। विंबलडन की वेबसाइट पर सानिया-हिंगिसऔर मकरोवा-वेसनीना की जोड़ी के बीच हुई कांटे की टक्‍कर की खूब तारीफ की गई। मैच के बाद सानिया मिर्जा ने कहा, 'यह अविश्‍वसनीय रूप से रोमांचक मुकाबला था। उम्‍मीद करती हूं इसे देखना भी उतना ही रोमांचक रहा होगा, जितना इसे खेलना था। जब हम पिछड़ रहे थे तब भी जानते थे कि अपना सब कुछ कोर्ट पर लगा रहे हैं। यही वह लम्‍हें हैं जिसके लिए हम बरसों बरस और जिंदगी भर मेहनत करते हैं। इस मैच को जीतकर हम वाकई बहुत फख्र महसू कर रहे हैं।'

 

विबंलडन में भारतीय उड़ान अभी बाकी 

आज का दिन भी विंबलडन में भारत के लिए खास रहेगा। देश के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस भी स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ विंबलडन के मिश्रित युगल वर्ग का फाइनल खेलने उतरेंगे। यह उनके करियर का 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा। मुकाबले को लेकर उत्‍साहित पेस ने ट्वीट किया, 'मैं और हिंगिस हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट देते हैं। विंबलडन में अपने करियर का 33वां ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच खेलूंगा और 16वां ग्रैंड स्लैम।' उधर, विंबलडन ब्‍वॉयज डबल्‍स मुकाबलों में भी सुमित नागल ने भारत की उम्‍मीदों को जिंदा रखा हुआ है। वह वियतनाम के जोड़ीदार के साथ फाइनल में पहुुंच चुके हैं। 

 

राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई 

विंबलडन खिताब जीतने पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश की नामी हस्तियों ने सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी को बधाई दी है। 

 

 

 



 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विंबलडन, महिला युगल, खिताब, सानिया मिर्जा, मार्टिना हिंगिस, राेमांचक मुकाबला
OUTLOOK 12 July, 2015
Advertisement