Advertisement
29 May 2016

सीमा अंतिल पूनिया को डिस्कस थ्रो में रियो ओलिंपिक का टिकट मिला

google

हरियाणा की इस एथलीट ने अमेरिका के केलिफोर्निया में चल रहे यंग थ्रोअर्स क्लासिक में स्वर्ण पदक जीतकर रियो के लिए क्‍वालीफाई किया है। ओलिंपिक की योग्‍यता हासिल करने के लिए 61 मीटर दूर डिस्कस फेंकना था और पूनिया ने वही किया।
इस टूर्नामेंट में पूनिया ने 62.62  मीटर दूर डिस्कस फेंक कर जरुरी मानदंड हासिल किया। उनकी प्रतिद्वंद्वी स्टेफिनी ब्राउन ने 60.50 मीटर  दूर डिस्‍कस फेंका। सीमा अंतिल पूनिया इससे पहले दो बार 2004 और 2012 में ओलिंपिक खेलों में भारत के लिए खेल ‍चुकी हैं। 2014 में उन्होंने एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महिला सशक्तिकरण, एक खुशखबरी, सीमा अंतिल पूनिया, डिस्कस थ्रो, रियो ओलिंपिक, woman empowerment, happy news, seema antil punia, discuss throw, olympic, qualify
OUTLOOK 29 May, 2016
Advertisement