Advertisement
13 May 2016

क्‍या हुआ जब टेनिस की शेरनी ने खा लिया कुत्‍तों का खाना

google

इटली की राजधानी रोम में एक होटल में ठहरी हुईं सेरेना की नज़र डॉग फुड के मेनू पर पड़ी तो बस उनका दिल इसे खाने के लिए मचल पड़ा। 34 वर्षीय सेरेना ने स्नैपचेट वीडियो के ज़रिए बताया कि अपने घरेलू कुत्ते के लिए तैयार किए गए खाने को चखना उनके लिए फायदेमंद नहीं रहा। उन्होंने सफाई दी कि दरअसल डॉग फूड इतना अच्छा लग रहा था कि उनकी लार टपकने लगी और उन्होंने फ़ौरन इसे चख़ लिया, लेकिन यह चटोरापन भारी पड़ा। उन्होंने डॉगी रूम सर्विस से अपने कुत्‍ते के लिए खाना मंगवाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा  कि मेरा "चिप" (पप) अपना खाना भूल गया था। मैंने पप के लिए 15 से 18 यूरो प्रति प्लेट वाली डिश मंगाई। मेनू में सूप और अन्य डिशेज थी, जो अच्छी लग रही थी। तो मैंने सोचा कि क्यों न मैं इसे चखूं। मुझे लगा कि मैं वह खा सकूंगी। लेकिन इसे खाने के बाद उनका पेट खराब हो गया। अपनी गलती स्वीकारते हुए सेरेना ने कहा कि उन्होंने कुत्तों का खाना चखा और उन्हें विश्वास हो गया कि यह मनुष्यों के लिए नहीं है। इसका स्वाद हाउस क्लीनर की तरह है, लेकिन चिप को यह पसंद आया। कुछ देर बाद सेरेना ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह ज्यादा बीमार लग रही थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लॉन टेनिस, सेरेना विलियम्‍स, कुत्‍तों का खाना, lawn tennis, serena williams, woman sports, dog food.
OUTLOOK 13 May, 2016
Advertisement