03 April 2015
मियामी टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में सेरेना
सेरेना ने कड़े मुकाबले में रोमानिया की दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी हालेप को 6-2, 4-6, 7-5 से शिकस्त दी है।
सेरेना के मियामी में आठवें खिताब के लिए अब कार्ला सुआरेज नवारो की चुनौती का सामना करना है।
स्पेन की सुआरेज नवारो ने जर्मनी की आंद्रिया पेतकोविच को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।