Advertisement
03 September 2019

शूटिंग वर्ल्ड कप: मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड

ब्राजील में रियो डी जनेरियो में शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में हमवतन यशस्विनी देशवाल और अभिषेक वर्मा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस स्पार्धा में भारत ने स्वर्ण और रजत दोनों पदक प्राप्त किए।

मनु और सौरभ ने क्वालीफिकेशन में 400 में से 394 अंक बनाए

एयर पिस्टल में मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने यशस्विनी और वर्मा को 17-15 से हराकर पीला तमगा जीता। सत्रह साल के मनु और सौरभ चारों विश्व कप चरण में आईएसएसएस मिश्रित टीम एयर पिस्टल का स्वर्ण जीत चुके हैं। उन्होंने क्वालीफिकेशन के दूसरे दौर में 400 में से 394 अंक बनाए जिसमें आखिरी 10 शाट में 100 शामिल है। यशस्विनी और वर्मा का स्कोर 386 रहा। चीन को कांस्य पदक मिला। आखिरी दिन भारत ने अधिकतम संभावित पदक अपने नाम किए। साथ ही यशस्विनी और संजीव ने भारत के लिए दो ओलंपिक कोटा भी जीते।

Advertisement

अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने भी जीता गोल्ड

इससे पहले टूर्नामेंट के आखिरी दिन 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में दुनिया की नंबर एक महिला शूटर अपूर्वी चंदेला और उनके जोड़ीदार दीपक कुमार ने भारत के लिए चौथा गोल्ड जीता था। अपूर्वी और दीपक ने एकतरफा फाइनल में चीन के यांग कियान और यू हाओनान को 16-6 से मात दी। जोड़ी ने मिक्स्ड एयर राइफल इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया। अंजुम मुद्गिल और दिव्यांश सिंह पंवार ने हंगरी के इस्तर मेसजारोस और पीटर सिदी की जोड़ी को 16-10 से हराकर कांस्य पदक जीता। अंजुम और दिव्यांश का स्कोर  418 . 0 रहा।

भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा

भारत शूटिंग वर्ल्ड कप में पांच गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ शीर्ष पर रहा। इस तरह भारत जूनियर वर्ल्ड कप समेत इस साल सभी चारों आईएसएसएफ (इंटरनैशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप) राइफल/पिस्टल वर्ल्ड कप स्टेज में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पर रहा। भारत इस साल आईएसएसएफ विश्व कप के चार चरण में 22 पदक जीत चुका है जिसमें 16 गोल्ड शामिल हैं। इससे पहले भारत ने कुल 19 गोल्ड जीते थे जिनमें से 11 राइफल में थे ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shooting World Cup, Manu Bhaker, Saurabh Chaudhary, 10m air pistol, gold
OUTLOOK 03 September, 2019
Advertisement