Advertisement
30 August 2019

शूटिंग वर्ल्ड कप: संजीव राजपूत ने रजत पदक जीता, मिला ओलंपिक कोटा, अभिषेक और सौरभ ने भी जीते पदक

रियो डी जेनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 में 38 वर्षीय भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में रजत पदक हासिल किया।  संजीव ने 462 प्वाइंट बनाकर कर दूसरा स्थान हासिल किया है। वह गोल्ड से मात्र 0.2 प्वाइंट से चूक गए। उन्हें क्रोएशिया के पीटर गोरसा ने मात दी। वहीं चाइना के चैंगहांग झांग ने कास्य पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले आठवें निशानेबाज

इसके साथ ही संजीव 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता के लिए भारत की ओर से पहला स्थान बना लिया है। संजीव राजपूत टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले आठवें निशानेबाज हैं। संजीव राजपूत के अलावा अंजुम मौदगिल, अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी, दिव्यांश सिंह पंवार, अभिषेक वर्मा, मनु भाकर, राही सरनोबत भी कोटा हासिल कर चुके हैं।

Advertisement

इलावेनिल वालारिवान जीती थी स्वर्ण पदक

इससे पहले भारतीय युवा महिला निशानेबाज इलावेनिल वालारिवान ने रियो डी जनेरियो में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। 20 वर्षीय इलावेनिल अपने पहले सीनियर शूटिंग विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल श्रेणी में विश्व कप में स्वर्ण जीतने वाली तीसरी भारतीय निशानेबाज बनीं। इनसे पहले अपूर्वी चंदेला और अंजलि भागवत ने ये कारनामा किया था। 251.7 अंकों के साथ इलावेनिल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि ग्रेट ब्रिटेन के सियोनाड मैकिंटोश ने 250.6 अंकों के साथ रजत पदक जीता।

अभिषेक वर्मा भी जीते स्वर्ण

वहीं भारतीय शूटर अभिषेक वर्मा ने भी रियो में हो रहे इस विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है। वर्मा ने फाइनल में 244.2 अंक स्कोर किए। साथ ही सौरभ चौधरी ने भी 221.9 अंक स्कोर कर कांस्य पदक जीता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shooting World Cup, Sanjeev Rajput, Olympic quota, Abhishek, Saurabh
OUTLOOK 30 August, 2019
Advertisement