Advertisement
05 April 2017

सिंधु और साइना पहले दौर में बाहर, जयराम आगे बढ़े

फाइल फोटो-पीटीआई

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को चीन की गैरवरीय चेन यूफेई ने कड़े मुकाबले में 18-21 21-19 21-17 से शिकस्त दी।

चेन ने छठी वरीय भारतीय खिलाड़ी को एक घंटे और आठ मिनट में हराया जिन्होंने पिछले रविवार को इंडिया ओपन का खिताब जीता था।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को जापान की चौथी वरीय अकाने यामागुची ने 56 मिनट में 19-21, 21-13 21-15 से हराया।

Advertisement

अजय जयराम ने हालांकि पुरूष एकल के पहले दौर में सिर्फ 31 मिनट में चीन के कियाओ बिन को 21-11, 21-8 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, top shuttler, PV Sindhu, Saina Nehwal, first-round exits, Malaysia Open Super Series, भारत, पीवी सिंधू, साइना नेहवाल
OUTLOOK 05 April, 2017
Advertisement