05 April 2017
सिंधु और साइना पहले दौर में बाहर, जयराम आगे बढ़े
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को चीन की गैरवरीय चेन यूफेई ने कड़े मुकाबले में 18-21 21-19 21-17 से शिकस्त दी।
चेन ने छठी वरीय भारतीय खिलाड़ी को एक घंटे और आठ मिनट में हराया जिन्होंने पिछले रविवार को इंडिया ओपन का खिताब जीता था।
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को जापान की चौथी वरीय अकाने यामागुची ने 56 मिनट में 19-21, 21-13 21-15 से हराया।
Advertisement
अजय जयराम ने हालांकि पुरूष एकल के पहले दौर में सिर्फ 31 मिनट में चीन के कियाओ बिन को 21-11, 21-8 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
भाषा