Advertisement
13 May 2016

रियो ओलंपिक : सुशील ने नरसिंह के साथ चाहा दंगल, मोदी को लिखा खत

google

सुशील अब तक 66 किलोग्राम वर्ग में कुश्‍ती खेलते आए हैं। इसी वर्ग के तहत उन्‍हें आेलंपिक का कोटा भी हासिल है। इधर कुछ समय से सुशील का वजन बढ़कर 74 किलाेग्राम हो गया है। इस वजह से सुशील इस बार ओलंपिक में इस वर्ग से लड़ना चाहते हैं। मुश्किल यह है कि 74 किलोग्राम वर्ग में ओलंपिक के लिए कोटा एक और पहलवान नरसिंह यादव को हासिल है। यूनाइटेड वर्ल्‍ड रेसलिंग ने भी इसी को ध्‍यान में रखते हुए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को 74 किलोग्राम वर्ग में जो लिस्‍ट भेजी है, उसमें नरसिंह का नाम है जबकि सुशील का नाम नहीं है। नियमों के मुताबिक सुशील का नाम आखिर कैसे होगा। जब उन्‍हें पहले से ही 66 किलोग्राम वर्ग के तहत कोटा हासिल है। याद हो यह वहीं नरसिंह हैं जिन्‍हाेंने वर्ल्‍ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में कांस्‍य पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया था। इस चैम्पियनशिप में नरसिंह ने ही भारत की नाक बचाई थी। सारे पहलवान हार गए थे। नरसिंह ने यहां लंदन ओलंपिक के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट को हराया था। कुश्‍ती के विशेषज्ञाें ने कहा कि कायदे से सुशील कुमार को नरसिंह के रास्‍ते में नहीं आना चाहिए। अनुशासन की दृष्टि से यह गलत होगा कि ट्रायल होI  कुश्ती संघ ने सूची के बाद सुशील को शामिल नहीं किया, यह एक प्रकार से ठीक ही कियाI

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुशील कुमार, रियो ओलंपिक, 74 किलोग्राम वर्ग, कुश्‍ती के दांवपेंच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, pm modi, sushil kumar, narsimh, indian wrestler, rio olympic.
OUTLOOK 13 May, 2016
Advertisement