थॉमस-उबेर कपः पुरुष टीम की हार, महिलाओं की जीत जारी
पुरुष टीम के लिए एक और निराशाजनक दिन रहा। अजय जयराम शुरुआती एकल मैच हार गए जबकि रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले मनु अत्री और सुमीत रेड्डी तथा सात्विक साइराज रानिकरेड्डी और चिराग शेट्टी अपने-अपने युगल मैचों में हार गए। साई प्रणीत और सौरभ वर्मा ने दूसरे और तीसरे एकल मैच में जीत दर्ज करके हार का अंतर कुछ कम किया।
महिलाओं के वर्ग में हालांकि साइना और पी.वी. सिंधु ने सीधे गेम में जीत दर्ज की और इसके बाद ज्वाला गुट्टा व अश्विनी पोनप्पा ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करके पहला महिला युगल मैच जीता जिससे टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की। भारतीय महिला टीम के लिए शुरुआत लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने फेबीनी डेपरेज पर 21-15, 21-10 से एकतरफा जीत दर्ज करके की। विश्व में दसवें नंबर की सिंधु ने इसके बाद लुइस हीम को 21-7 21-12 से हराकर भारत को 2-0 से बढ़त दिलाई। ज्वाला और अश्विनी ने 41 मिनट तक चले पहले युगल मैच में लिंडा एफलर और लारा कीपलीन को 14-21, 21-9, 21-8 से हराकर भारत को जीत दिलाई।
बाद के दो मैच औपचारिक रह गए थे लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने तब भी ढिलाई नहीं बरती। रित्विका शिवानी गाडे ने येवोनी ली को 21-5, 21-15 से जबकि एन सिक्की रेड्डी और सिंधु की जोड़ी ने दूसरे युगल में इसाबेल हेटरिच और फ्रांसिस्का वोकमैन को 21-18 19-21 22-20 से हराया।
भारत ग्रुप डी के मैच में कल 2014 के उप विजेता जापान से भिड़ेगा। भारतीय महिलाएं पिछले सत्र में जापान से 2-3 से हार गई थीं।