Advertisement
22 March 2017

फेडरर सबसे उम्रदराज नंबर व़न बन सकेंगे?

google

उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए वावरिंका कह बैठें है कि फेडरर 35 साल की उम्र में टेनिस इतिहास के सबसे अधिक उम्र के नंबर एक खिलाड़ी बन सकते हैं।

18 ग्रैंड स्‍लैम जीतकर टेनिस के इतिहास पुरुष बन चुके फेडरर ने पिछले कुछ दिनों से जो खेल दिखाया है वह उनकी टेनिस कला कौशल का बेजोड़ नमूना कहा जा सकता है। बेसलाइन पर विनर की बात हो या धारदार ग्राउंड स्‍ट्रोक हो, यह सभी फेडरर के पुराने दिनों की याद ताजा कर रहे हैं।

ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में निर्णायक और पांचवें सेट में 3-1 से पिछड़ने के बाद फेडरर ने बेहद आक्रामक ढंग से वापसी कर नडाल को उन्‍हीं के अंदाज में करारी मात दी। जो फेडरर के अंदर निसंदेह एक नया आत्‍मविश्‍वास पैदा करेगा।   

Advertisement

घुटने की चोट के कारण फेडरर लगभग छह महीने तक नहीं खेल पाये थे जिससे वह रैंकिंग में नीचे खिसक गये थे लेकिन अब वह छठे नंबर पर काबिज हो गये हैं।

वावरिंका की मानें तो फेडरर ने न सिर्फ अच्छी वापसी की बल्कि वह अलग अंदाज में खेल रहे हैं जिससे वह फिर से रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच सकते है।

बकौल वावरिंका वह वास्तव में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। वह पहले की तुलना में बेसलाइन के अधिक करीब से खेल रहे हैं। वह टॉप स्पिन का अधिक उपयोग कर रहे हैं और बेहतर रिटर्न कर रहे हैं। निश्चित तौर पर वह नंबर एक बनने की दौड़ में है। उसने हाल में मास्टर्स फाइनल जीता है।

अभी तक अमेरिका के आद्रें अगासी के नाम पर सबसे अधिक उम्र 33 साल में नंबर एक बनने का रिकार्ड है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रोजर फेडरर, नंबर वन, उम्रदराज, टेनिस, कला, roger federar, tennis, number one, ranking, old is gold
OUTLOOK 22 March, 2017
Advertisement