Advertisement
19 August 2016

मेडल चाहिए तो लड़कियों को आगे लाना होगा

google

ग्‍लोबल पोस्‍ट और पीआरआई के एक अध्‍ययन के अनुसार अमेरिका, चीन, जापान जैसे देशों ने पिछले पांच ओलंपिक में ज्‍यादा महिला पदक जीते हैं। यहां लैंगिक समानता बेहतर है। बेहतर जीडीपी वाले देश भी पदक जीतते हैं लेकिन अगर इन देशों में लैंंगिक समानता भी बेहतर हो तो इनके ओलंपिक में और ज्‍यादा पदक आएंगे।  

अध्‍ययन कहता है कि सिर्फ धनी होना ही आेलंपिक में अधिक पदक जीतने की निशानी नहीं रही। इसके लिए आपको लैंगिक समानता पर भी जोर देना होगा। भारत को ही रियो में पहला पदक साक्षी मलिक ने दिलाया जबकि पीवी सिंधू ने एक और पदक पक्‍का किया। अगर हम भी अपनी लैंगिक समानता को और बेहतर करें तो हमें भी ओलंपिक में महिलाओं की तरफ से और पदक मिला करेंगे। ओलंपिक कमेटी के आंकड़ों से साफ है कि 50 से ज्‍यादा पदक जीतने वाले देश मसलन अमेरिका, चीन, जापान, आॅस्‍ट्रेलिया, रुस, जर्मनी और नीदरलैंड धनी देश हैं।  अमेरिका की महिलाओं ने 727, चीन की महिलाओं ने 389, आस्ट्रेलिया की महिलाओं ने 373 और रूस की महिलाओं ने 361 पदक जीते हैं। 

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आेलंपिक, मेडल, महिलाएं, लैंगिक समानता, अमेरिका, धनी देश, जीडीपी, america, medal, woman, gender equality, gdp, olympic
OUTLOOK 19 August, 2016
Advertisement