Advertisement
20 October 2015

पंजाब में विश्व कप कबड्डी रद्द

खेल का भी प्रभार संभाल रहे बादल ने कहा कि उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की हालिया घटनाओं को देखते हुए कबड्डी कप रद्द करने का आपात फैसला लिया। उन्होंने कहा, ‘कबड्डी पंजाबियों की भावनाओं की द्योजक है। जब पूरा सिख समुदाय गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान से आहत है, ऐसे में यह टूर्नामेंट कराना सही नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘मेरी भावनाएं भी आहत हुई हैं और मेरी अंतरात्मा मुझे ऐसे समय में टूर्नामेंट कराने की अनुमति नहीं दे रही, जब भारत और दुनिया भर में सिख समुदाय इन घटनाओं से गमगीन है। गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की सिलसिलेवार घटनाओं के बाद पंजाब भर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कबड्डी, विश्वकप, सुखबीर सिंह बादल, Guru Granth Sahib, Punjab
OUTLOOK 20 October, 2015
Advertisement