20 October 2015
पंजाब में विश्व कप कबड्डी रद्द
खेल का भी प्रभार संभाल रहे बादल ने कहा कि उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की हालिया घटनाओं को देखते हुए कबड्डी कप रद्द करने का आपात फैसला लिया। उन्होंने कहा, ‘कबड्डी पंजाबियों की भावनाओं की द्योजक है। जब पूरा सिख समुदाय गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान से आहत है, ऐसे में यह टूर्नामेंट कराना सही नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरी भावनाएं भी आहत हुई हैं और मेरी अंतरात्मा मुझे ऐसे समय में टूर्नामेंट कराने की अनुमति नहीं दे रही, जब भारत और दुनिया भर में सिख समुदाय इन घटनाओं से गमगीन है। गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की सिलसिलेवार घटनाओं के बाद पंजाब भर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है।’