Advertisement
23 March 2018

मियामी ओपन के दूसरे राउंड पहुंचे युकी भांबरी

भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मियामी ओपन के दूसरे राउंड में जगह बना ली है।भांबरी ने बोस्निया के मिर्जा बासिक को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराया।

दूसरे दौर में युकी का सामना विश्व में 11वें नंबर और 8वीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी जैक सॉक से होगा। इस मैच में जीत से युकी को टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाबी मिलेगी। एटीपी लिस्ट में 107वें रैंकिंग के खिलाड़ी युकी ने पहले दौर में विश्व के 75वें नंबर के खिलाड़ी को हराने में एक घंटे 32 मिनट का समय लिया।

विश्व में 107वें रैंकिंग के युकी ने क्वॉलीफाइंग के दूसरे दौर में स्वीडन के इलियास यमर को 7-5, 6-2 से हराकर इस एटीपी सीरीज के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Yuki Bhambari, 2nd round, Miami Open, मियामी ओपन, दूसरे राउंड, युकी भांबरी
OUTLOOK 23 March, 2018
Advertisement