रिषभ पंत ने क्यों खेला धीमा? कहा- विेकेट ऐसा था कि आक्रामक खेलने की मनोदशा में नहीं था
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी की क्योंकि एससीजी की पिच ऐसी थी कि वह स्वाभाविक आक्रामक खेल दिखा ही नहीं सके।
मेलबर्न में पिछले टेस्ट में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने के बाद आलोचना झेल रहे पंत ने 98 गेंद में 40 रन बनाये । भारतीय टीम पहली पारी में 185 रन पर आउट हो गई।
पंत ने पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इस पारी में विकेट को देखते हुए मैं आक्रामक खेलने की स्थिति में नहीं था।’’
पंत ने कहा कि वह बतौर बल्लेबाज परिपक्व हो रहे हैं और आक्रामकता और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाना सीख रहे हैं ।
उन्होंने कहा ,‘‘ आप स्वाभाविक बल्लेबाजी करना चाहते हैं लेकिन आक्रामकता और रक्षात्मक खेल में संतुलन बनाना भी सीखते हैं।’’
पंत ने स्वीकार किया कि अच्छा नहीं खेलने पर बल्लेबाज चीजों को उलझा देता है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप अच्छा नहीं खेल पाते हैं तो जरूरत से ज्यादा सोचने लगते हैं ।’’