Advertisement
06 March 2022

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया, पूजा वस्त्राकर बनी प्लेयर ऑफ द मैच

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत ने रविवार को गुड नोट पर वर्ल्ड कप का आगाज किया। भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। पूजा वस्त्राकर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। मैच में भारत के तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 67, स्मृति मंधाना 52 रन और स्नेह राणा नाबाद 53 रन बनाए।

भारत के तरफ से इस मैच में तीन अर्धशतक लगे, जिसके बदौलत टीम ने सात विकेट पर 244 रन बनाए। गेंदबाजी में भारत के तरफ से स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए। राजेश्वरी की शानदार प्रदर्शन के वजह से भारत ने पाकिस्तान को 43 ओवर में 137 रन पर समेट दिया।

मैच के शुरुआत में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के शून्य पर आउट होने के बाद भारत दबाव में था। लेकिन स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के बीच 92 रन की साझेदारी ने भारतीय पारी को स्थिर करने में मदद की। इसके बाद, राणा और वस्त्राकर  के बीच पनपी 122 रनों की साझेदारी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

Advertisement

मैच का संक्षिप्त स्कोर

भारत: 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन(पूजा वस्त्रकार 67, स्नेह राणा 53 नाबाद; नशरा संधू 2/36, निदा डार 2/45)

पाकिस्तान: 43 ओवर में 137 ऑल आउट (सिदरा अमीन 30, दिना बेग 24; राजेश्वरी गायकवाड़ 4/31)

भारत का प्लेयिंग 11

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटीकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़

पाकिस्तान का प्लेयिंग 11

जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Women world cup, Indian beats Pakistan, India and Pakistan, Smriti Mandhata, Jhulan Goswami, Pooja Vastrakar
OUTLOOK 06 March, 2022
Advertisement