Advertisement
26 February 2015

विश्व कप: अपगानिस्तान की पहली जीत

पीटीआइ

पहली बार विश्व कप खेल रहे अफगानिस्तान ने 211 रन का लक्ष्य 29 . 3 ओवर में हासिल करके युद्ध की विभीषिका झेल चुके अपने देशवासियों को जश्न मनाने का मौका दिया।

अपने कई साथी खिलाडि़यों की तरह शरणार्थी शिविरों में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले सामिउल्लाह शेनवारी ने 96 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। एक समय पर उसके सात विकेट सिर्फ 97 रन पर गिर गए थे। जावेद अहमदी ने 51 रन का योगदान दिया जबकि पुछल्ले बल्लेबाज शापूर जदरान ने विजयी रन बनाये।

तीसरी बार विश्व कप खेल रहे स्काटलैंड की यह 11 मैचों में 11वीं हार थी। टास जीतकर पहले गेंदबाजी का अफगानिस्तान का फैसला हालांकि सही साबित होता दिख रहा था जब स्काटलैंड के शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। नौवें विकेट के लिये हालांकि 62 रन की साझेदारी की मदद से स्काटलैंड ने पहली बार विश्व कप में 200 रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले उसका सर्वोच्च स्कोर 186 रन था जो उसने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

Advertisement

स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उन्हें बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। अफगानिस्तान के लिये बायें हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जदरान ने 38 रन देकर चार विकेट लिये। दौलत जदान ने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

उन्होंने दूसरे ही ओवर में कालम मैकलियोड को खाता खोले बिना पवेलियन रवाना किया। उनका कैच बैकवर्ड प्वाइंट पर नजीबुल्लाह जदरान ने लपका। अब तक तीन पारियों में मैकलियोड सिर्फ चार रन बना सके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विश्व कप, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, जीत
OUTLOOK 26 February, 2015
Advertisement