मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और वित्त एवं ऊर्जा मंत्री श्री कनुभाई देसाई के साथ गांधीनगर में बैठक कर गुजरात के विकास के नवीन आयामों से अवगत हुआ मध्य प्रदेश का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात जनहितकारी सुशासन के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यों में नवाचार एवं प्रौद्योगिकी के समुचित उपयोग से देश का रोल मॉडल बना है : डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ सचिव गुजरात मॉडल की उपलब्धियों से हुए प्रभावित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीएम डैशबोर्ड, मेडिकल एजुकेशन, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा सक्षमता और रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, फार्मास्यूटिकल, बल्क ड्रग, एमएसएमई सेक्टर, शहरी विकास योजनाओं में टीपी के सुचारु कार्यान्वयन, सेमीकंडक्टर सेक्टर और सड़क परिवहन जैसे क्षेत्रों में गुजरात की पहलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर इनकी सराहना की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ सचिवों का एक प्रतिनिधिमंडल गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है।
मध्य प्रदेश के इस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल तथा वित्त एवं ऊर्जा मंत्री श्री कनुभाई देसाई, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. दास तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ सचिवों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर गुजरात के समग्र एवं सर्वसमावेशी विकास मॉडल की विस्तृत जानकारी हासिल की।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुजरात के इस सर्वसमावेशी विकास मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुजरात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जनहितकारी सुशासन से जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यों में नवाचार और प्रौद्योगिकी के समुचित उपयोग से देश का रोल मॉडल बना है।
इस उच्च स्तरीय बैठक में दिए गए विभिन्न प्रेजेंटेशन के माध्यम से मेडिकल एजुकेशन क्षेत्र में ब्राउन फील्ड और ग्रीन फील्ड मेडिकल कॉलेज, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा सक्षमता और रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, फार्मास्यूटिकल, बल्क ड्रग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में गुजरात की पहल रूप उपलब्धियों के साथ ही शहरी विकास योजनाओं में पारदर्शिता के साथ अत्याधुनिक सुविधा युक्त टाउन प्लानिंग, विभिन्न विकास योजनाओं का सेचुरेशन दृष्टिकोण से कार्यान्वयन तथा सेमीकंडक्टर उद्योग जैसे उभरते क्षेत्र के लिए क्लस्टर डेवलपमेंट और सड़क परिवहन जैसे क्षेत्रों में गुजरात की पहलों और उनके सुचारु क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इनकी सराहना की।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुजरात के इस विकास मॉडल के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य के सर्वग्राही विकास की जो मजबूत नींव रखी है, उसे मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व में ‘टीम गुजरात’ दृढ़तापूर्वक नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए जिस प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है, वह अभिनंदनीय है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निरंतर मिल रहे मार्गदर्शन से गुजरात विकास की नई ऊंचाइयों को छूने में सक्षम बना है, साथ ही ‘विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात’ के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके साथ मौजूद वरिष्ठ सचिवों ने बैठक से पहले सीएम डैशबोर्ड की विभिन्न गतिविधियों को देखा और रीयल टाइम मॉनिटरिंग तथा जनसंवाद केंद्र के माध्यम से फीडबैक मैकेनिज्म की भी विस्तृत जानकारी हासिल की।
डॉ. मोहन यादव ने गुजरात की इन पहलों को मध्य प्रदेश में कैसे लागू किया जा सकता है, इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने में रुचि दिखाई और इसके लिए गुजरात के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को मध्य प्रदेश के दौरे पर आने के लिए आमंत्रित किया।
बैठक के समापन पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया।