Advertisement
06 May 2024

मध्य प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सीधी एवं सिंगरौली जिले में पकड़े गए वाहन

मध्य प्रदेश में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश के कई जिलों में खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। शहडोल में एएसआई की हत्या करने वाले रेत माफिया व ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान पर प्रशासन का बुल्डोजर चला है। जिला प्रशानस एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में रेत माफिया सुरेंद्र सिंह, सहित राज रावत कोल के अवैध निर्माण पर बुलोडजर चलाकर जमीदोज किया गया है। तो वहीं सीधी एवं सिंगरौली जिले में अवैध उत्खनन में लगे वाहनों पर राजस्व विभाग, खनन विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की है।

लाखों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर

एएसआई की हत्या के के मुख्य आरोपी विजय रावत का अवैध निर्माण ग्राम जमोड़ी तहसील जयसिंह नगर 60×40 वर्गफिट अनुमानित मूल्य चार लाख को ध्वस्त किया गया है, जबकि दूसरे आरोपी सुरेन्द्र सिंह पिता शीतला प्रसाद निवासी ग्राम जमोड़ी का अवैध निर्माण मकान 100×85 वर्गफीट अनुमानित कीमत दस लाख पचास हजार,  एक अन्य अवैध निर्माण मकान ग्राम जमोड़ी 20×120 वर्गफीट अनुमानित कीमत चार लाख साठ हज़ार रुपये एवं अहाता जिसकी अनुमानित कीमत  एक लाख पचास हजार रूपये, कुल सोलह लाख साठ हजार रुपये की संपत्ति को ध्वस्त किया गया है।

Advertisement

राजस्व विभाग ने अब तक 2 प्रोकलेन मशीन और कई वाहन किए जब्त

इसके साथ ही राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में अब तक दो प्रोकलेन मशीन और ग्यारह वाहन मौके से जब्त किए गए हैं। खनिज विकास निगम द्वारा संचालित खदानों के कॉन्ट्रेकटर के तीन ट्रक और दो प्रोकलेन मशीन भी कार्यवाही में पकडे गए हैं।

सीधी जिले में अवैध खनन से जुड़े वाहनों पर कार्यवाही

सीधी जिले की चुरहट तहसील में भी राजस्व एवं पुलिस विभाग ने अवैध रेत खनन में लगे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चौकी पिपरांव एवं चौकी मोहनिया पर 4 एवं 5 मई को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई ऐसे वाहनों को जब्त किया है जिनका प्रयोग अवैध खनन या उसके परिवहन के लिए किया जा रहा था। राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिन वाहनों को पकड़ा गया है उनमें वाहन क्रमांक - UP 64 BT1904, MP 17ZG8002, MP 19 HA 4051, MP 19 ZF 5481, MP 19 HA 6774, MP -17HH4767, MP-17 HH 4679, MP-18 H 5433, MP-17 ZB 5558  शामिल हैं।

सिंगरौली में अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर सख्त कार्यवाही

जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में लिप्त वाहनों एवं मशीनों को जब्त किया है। टीम द्वारा 3 ट्रैक्टर, 01 डम्फर एवं 01 जेसीबी मशीन और 1 लाख 30 हजार रुपए कीमत की लगभग  130 घन मीटर रेत जब्त की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: illegal mining, Madhya Pradesh, vehicles seized, Sidhi, Singrauli districts
OUTLOOK 06 May, 2024
Advertisement