Advertisement
19 October 2024

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय तथा रसायन और पेट्रोरसायन विभाग की ओर से मुंबई में तीन दिवसीय इंडिया केम-2024 का आयोजन

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले दो दशकों में केमिकल और पेट्रोकेमिकल सेक्टर में अभूतपूर्व विकास किया है।

इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि सुदृढ़ औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर के परिणामस्वरूप गुजरात भारत की पेट्रो राजधानी-पेट्रो हब बन गया है।

मुख्यमंत्री ने इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में देश के केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स के कुल निर्यात में 31 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ गुजरात एक प्रमुख निर्यातक राज्य बन गया है।

Advertisement

यह बात उन्होंने भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय तथा उसके अंतर्गत आने वाले रसायन और पेट्रोरसायन विभाग की ओर से मुंबई में आयोजित तीन दिवसीय इंडिया केम-2024 को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल इस द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन के 13वें संस्करण में सहभागी हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन और उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा, राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल तथा मध्य प्रदेश और ओडिशा के मुख्यमंत्री भी इंडिया केम-2024 में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस सम्मेलन में गुजरात द्वारा केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर में अग्रणी राज्य के रूप में हासिल की गई उपलब्धियों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन से गुजरात में निर्मित दहेज पेट्रोलियम, रसायन, पेट्रोरसायन निवेश क्षेत्र (पीसीपीआईआर) विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ केमिकल्स-पेट्रोकेमिकल्स उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने वाला क्षेत्र बन गया है।

इतना ही नहीं, डाइस और इंटरमीडिएट्स के उत्पादन में गुजरात लगभग 75 फीसदी का योगदान देता है। इसके साथ ही, बेसिक केमिकल से लेकर स्पेशलाइज्ड केमिकल, पॉलिमर, फर्टिलाइजर, डाइस और पिगमेंट्स जैसे सेक्टर में गुजरात ने महारत हासिल की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष आयोजित हुई वाइब्रेंट समिट-2024 में केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर में 5 लाख 34 हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ राज्य में 3256 प्रोजेक्ट आए हैं।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के विजन ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के मंत्र और पर्यावरण संरक्षण के साथ केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने में यह इंडिया केम-2024 उपयुक्त सिद्ध होगी।

समिट में भारत सरकार के केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स विभाग के सचिव, वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) में राष्ट्रीय रसायन समिति के चेयरमैन श्री दीपक मेहता, फिक्की में राष्ट्रीय पेट्रोकेमिकल्स समिति के चेयरमैन श्री प्रभ दास, रिलायंस इंडस्ट्रीज के श्री निखिल मेसवाणी सहित केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री सेक्टर के अग्रणी उद्योगपति भी मौजूद रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, Chief Minister Bhupendra Patel, India Chem 2024, Union Ministry of Chemicals and Fertilizers, Department of Chemicals and Petrochemicals
OUTLOOK 19 October, 2024
Advertisement