Advertisement
28 November 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023: सरकार चुनने में दिखा भारी उत्साह कोण्डागांव में सर्वाधिक 82 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ के  पहले चरण में कोण्डागांव जिले में रिकॉर्ड 82 प्रतिशत मतदान हुआ। नए मतदान केंद्र और व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान ने लोगों में मतदान के प्रति उत्साह को बढ़ाया। जिले में 38 नए मतदान केंद्रों की स्थापना से लोगों में दिखा उत्साह और नवीन मतदाताओं की भागीदारी बढ़ी। विधानसभा निर्वाचन के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में सामान्य और व्यय प्रेक्षकों ने भी भागीदारी दिखाई, जिसके लिए उन्हें सराहना मिली।

युवा मतदाताओं में बढ़ती भागीदारी ने नवीनतम चरण को रोचक बनाया, जो इस चुनाव को एक विशेष रूप से यादगार बना रहा है। जिले के मतदाता जागरूकता अभियान की सफलता के लिए विशेष दलों और प्रेक्षकों को भी सराहना मिली, सेल्फी जोन में सेल्फी लेने वाले नवीन मतदाताओं ने भी इस सकारात्मक वातावरण का हिस्सा बना। कलेक्टर दीपक सोनी के प्रयास और अपील से चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या ने चुनावी प्रक्रिया में नए रंग भरे।

इन नवीन मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर विकास और लोकतंत्र के साथ सहयोग का संकल्प दिखाया। जिले के निर्वाचन आयोग और विभिन्न स्तरों के प्रशासनिक दलों की मेहनत ने इस चुनाव को सफल बनाया और लोगों में चुनाव प्रक्रिया के प्रति विश्वास को मजबूती से बढ़ाया। निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया। विशेष दलों और प्रेक्षकों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और जनता को मतदान के महत्व पर जागरूक किया। विधानसभा निर्वाचन के चरण में सामाजिक पहलूओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे जनता के बीच मतदान के प्रति जागरूकता में सुधार हुआ। इस ऊर्जा भरे मतदान चरण ने कोण्डागांव जिले को एक सशक्त और सहभागी नागरिक समूह के रूप में स्थापित किया है, जो लोकतंत्र में भागीदारी के माध्यम से विकास की दिशा में कदम से कदम मिलाकर बढ़ रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhattisgarh Assembly Elections 2023, Huge enthusiasm, electing the government, highest 82 percent voting, Kondagaon
OUTLOOK 28 November, 2023
Advertisement