मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कार्यालय ने 25 दिसंबर-सुशासन दिवस से जनहितकारी एवं जनोपयोगी विभिन्न नई पहलों की शुरुआत की
राज्य में आम नागरिकों के लिए हरसंभव सहायक होना ही सुशासन की सही दिशा है: मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल
- गवर्नमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स : राज्य की नागरिक-उन्मुख योजनाओं और सेवाओं की प्रभावी निगरानी के लिए महत्वपूर्ण पैरामीटर्स पर आधारित समग्र निगरानी की जा सकेगी
- स्कॉलरशिप मॉनिटरिंग सिस्टम : सभी छात्रवृत्तियों की निगरानी के लिए सीएम डैशबोर्ड में विशेष स्कॉलरशिप मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू किया गया
- रेवेन्यू मॉनिटरिंग सिस्टम : राजस्व विभाग के विभिन्न पोर्टलों की निगरानी करने के लिए डैशबोर्ड में एक अलग ‘रेवेन्यू डैशबोर्ड’
- सीएम फेलो वेबसाइट : अधिक से अधिक युवाओं को सुशासन के साथ जोड़ने के लिए सीएम फेलोशिप वेबसाइट
- ‘स्वर’ प्लेटफॉर्म में स्पीच टू टेक्स्ट कार्यान्वित होने से अब लोग बोलकर भी अपना आवेदन जमा करा सकते हैं
- गुजरात इंडिया वेब पोर्टल का आधुनिकीकरण : नागरिकों और अन्य हितधारकों को राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी और सेवाओं का सिंगल विंडो एक्सेस मिलेगा
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने साफ तौर पर कहा कि राज्य में आम नागरिकों की हरसंभव सहायता करने का भाव ही सुशासन की सही दिशा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से 2014 से हर साल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन देश भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस वर्ष सुशासन दिवस से जनहित योजनाओं और जनोपयोगी सुविधाओं में टेक्नोलॉजी के व्यापक उपयोग की विभिन्न नई पहलों की शुरुआत की है।
इन पहलों के अंतर्गत गवर्नमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स, स्कॉलरशिप मॉनिटरिंग सिस्टम, रेवेन्यू मॉनिटरिंग सिस्टम, सीएम फेलो वेबसाइट, स्वर, गुजरात इंडिया पोर्टल का आधुनिकीकरण शामिल है।
गवर्नमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स
गवर्नमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स यानी सरकारी प्रदर्शन सूचकांक के लिए विभिन्न विभागों के अंतर्गत आने वाली राज्य की नागरिक-उन्मुख योजनाओं, सेवाओं, परियोजनाओं और शिकायत निवारण जैसे जनोन्मुखी कार्यों के क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रभावी निगरानी के लिए महत्वपूर्ण पैरामीटर्स निर्धारित किए गए हैं। विभागों के प्रदर्शन का समग्र मूल्यांकन कर रैंकिंग भी दी जाएगी।
स्कॉलरशिप मॉनिटरिंग सिस्टम
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा राज्य के युवाओं को शिक्षा के लिए विभिन्न छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं। इन सभी छात्रवृत्तियों की निगरानी के लिए सीएम डैशबोर्ड में एक विशेष स्कॉलरशिप मॉनिटरिंग सिस्टम कार्यरत किया गया है।
रेवेन्यू डैशबोर्ड
रेवेन्यू यानी राजस्व विभाग के आई-ओरा, खेड़ूत खराई (किसान सत्यापन), संशोधन आदेश, ई-धरा, सिटी सर्वे, आई-मोजणी, कलेक्टर पोर्टल और मामलों से संबंधित विभिन्न पोर्टलों की निगरानी करने के लिए डैशबोर्ड में एक अलग ‘रेवेन्यू डैशबोर्ड’ तैयार किया गया है, जिसे मुख्यमंत्री ने शुरू किया था।
सीएम फेलोशिप वेबसाइट
सीएम फेलोशिप कार्यक्रम का और भी बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने तथा अधिक से अधिक युवाओं को सुशासन के साथ जोड़ने के लिए सीएम फेलोशिप वेबसाइट लॉन्च की गई है।
‘स्वर’ प्लेटफॉर्म
भारत सरकार द्वारा स्थानीय भाषाओं के उपयोग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित ऐप ‘भाषिणी’ विकसित किया गया है। नागरिक या आवेदक मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी शिकायत या अभ्यावेदन बोलकर भी जमा करा सकें, इस पहल के लिए भाषिणी के उपयोग से ‘स्वर’ प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने आज से मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट में ‘राइट टू सीएमओ’ हिस्से में भाषिणी के उपयोग से ‘स्पीच टू टेक्स्ट’ की शुरुआत की है।
गुजरात इंडिया पोर्टल
मुख्यमंत्री ने नागरिकों एवं अन्य हितधारकों के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी और सेवाओं के सिंगल विंडो एक्सेस से राज्य के विभिन्न मामलों और पहलुओं के विषय में व्यापक, सटीक, विश्वसनीय और वन स्टॉप जानकारी प्रदान करने वाला आधुनिक गुजरात इंडिया पोर्टल लॉन्च किया।
मुख्यमंत्री ने इन पहलों की शुरुआत करते हुए कहा कि लोगों की भलाई और अच्छा करने की चिंता के साथ कर्तव्यरत रहकर ही सुशासन की सही दिशा प्राप्त हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में शुरू की गई इन सभी नवीनतम पहलों के विषय में लोगों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार इन पहलों को अधिक से अधिक लोकभोग्य-लोकोपयोगी बनाने के लिए भी लगातार चिंतन-मंथन किया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में की गई ये सभी पहलें कुल मिलाकर जनहितकारी शासन दायित्व को निभाने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू की गई हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों और कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे उन्हें सौंपे गए कार्य का निरंतर मूल्यांकन-अवलोकन करते रहें और अपने उत्कृष्ट योगदान से राज्य सरकार का गौरव बढ़ाते रहें।
उन्होंने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कार्यशैली से यह सीखना चाहिए कि एक ही व्यक्ति देश में कितने अधिक और कितने बड़े बदलाव ला सकता है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) और वाधवाणी इंस्टीट्यूट के बीच गत 2023 के सुशासन दिवस पर डेटा ड्रिवन गवर्नेंस और डेटा क्वालिटी में सुधार तथा कैसे डैशबोर्ड सहित अन्य स्थानों पर स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल को लागू किया जाए, इस पर दो वर्षों का एमओयू किया गया था। इसके हिस्से के रूप में एक वर्ष में हुए कामकाज की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गई।
मुख्यमंत्री की सचिव श्रीमती अवंतिका सिंह ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की प्रेरणा से राज्य सरकार के महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु मुख्यमंत्री कार्यालय में लोगों के अभ्यावेदन और उनके निवारण में टेक्नोलॉजी का अधिक से अधिक उपयोग कर पारदर्शी और त्वरित समाधान के लिए अपनाए गए दृष्टिकोण के बारे में बताया।
उन्होंने इस वर्ष के सुशासन दिवस से शुरू हुई पहलों से टेक्नोलॉजी ड्रिवन गवर्नेंस को अधिक गतिशील बनाने में मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी कर्मयोगियों के पूर्ण योगदान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री राज कुमार, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री एस.एस. राठौर, मुख्यमंत्री के दोनों अपर मुख्य सचिव श्री पंकज जोशी और श्री एम.के. दास तथा मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मयोगी उपस्थित रहे।
अस्वीकरण: यह एक प्रायोजित लेख है। जानकारी की सटीकता, विश्वसनीयता, समयबद्धता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव उपाय किए गए हैं; हालाँकि OutlookHindi.com इसके लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता है। लेख में दी गई किसी भी जानकारी का उपयोग पूरी तरह से दर्शकों के विवेक पर है।