Advertisement
21 July 2025

गढ़वाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल द्वारा मेधावी विद्यार्थी सम्मान एवं बाल प्रतियोगिता समारोह भव्य आयोजन

गढ़वाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2025 को दीवा (दुर्गा) मंदिर, किदवई नगर, नई दिल्ली में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सत्र 2024–25 में कक्षा 10 एवं 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में निवासरत पट्टी खाटली के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समारोह के अंतर्गत नन्हे प्रतिभागियों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, तथा कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए श्री पीयूष सिंह, अतिरिक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय, तथा सुश्री तनुजा जोशी, प्रबंध निदेशक, वेणु नेत्र चिकित्सालय ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कार्यक्रम

Advertisement

एनटीपीसी (NTPC) के सहयोग से संपन्न हुआ।

श्री पीयूष सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा:

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता और विद्या से बड़ा कोई धन नहीं होता।"

उनकी यह प्रेरक बात विद्यार्थियों और अभिभावकों दोनों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हुई।

कार्यक्रम के अंत में मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश पोखरियाल एवं महासचिव श्री ईश्वर सिंह रावत ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, अतिथियों तथा सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए समारोह को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गढ़वाल पट्टी खाटली, सामाजिक विकास मंडल, मेधावी विद्यार्थी सम्मान, दिवा मंदिर किदवई नगर, नई दिल्ली
OUTLOOK 21 July, 2025
Advertisement