राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के नागरिकों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दीं : सर्वाधिक योगक्षेम तथा स्वस्थ चिरायु की मंगल कामना
गांधीनगर, 17 सितंबर 2024: राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर स्थित राजभवन में ठहरे गरवी (गौरवशाली) गुजरात के सपूत, विकसित भारत के स्वप्नदृष्टा तथा विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्म दिवस पर मंगलवार को पुष्प अर्पण कर समग्र गुजरात के नागरिकों की ओर से जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी ने प्रधानमंत्री को शॉल ओढ़ा कर जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने गुजरात के धर्म-कर्म अनुरागी नागरिकों की ओर से शुभकामनाएँ देते हुए प्रधानमंत्री के सर्वाधिक योगक्षेम एवं स्वस्थ चिरायु की मंगल कामना व्यक्त की।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से कहा, “जीवन एवं राष्ट्र के प्रति आपका दृष्टिकोण न केवल भारतीयों, अपितु वैश्विक समाज को नवस्फूर्ति एवं प्रेरणा देने वाला है।” राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को प्राकृतिक कृषि उत्पादों की भेंट दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल भी सुबह ही राजभवन पहुँचे और उन्होंने प्रधानमंत्री को शॉल ओढ़ा कर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दीं। श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को ‘ज्ञानी पुरुष-दादा भगवान’ पुस्तक भेंट की।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के यश-कीर्ति से परिपूर्ण, सुदीर्घ एवं निरामय जीवन की कामना करते हुए कहा, “गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक का आपका परिशुद्ध सार्वजनिक जीवन, राष्ट्रहित को सबसे ऊपर रखने की आपकी प्रतिबद्धता एवं भगीरथ पुरुषार्थ से आपदा को अवसर में बदलने का आपका दृष्टिकोण हम सभी के लिए प्रेरणा का अनंत स्रोत है।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की तीन दिवसी यात्रा के दौरान सोमवार को RE-INVEST रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो का उद्घाटन करते हुए भारत को रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 500 गीगावाट उत्पादन का लक्ष्य दिया। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की भेंट दी, गांधीनगर-अहमदाबाद मेट्रो रेल की भेंट दी तथा ‘विकसित भारत-विकसित गुजरात’ कार्यक्रम में 8000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की भेंट दी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार सुबह राजभवन से रवाना हुए। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को राजभवन से भावपूर्ण विदाई दी।