Advertisement
17 December 2025

डॉक्टर्स सम्मान समारोह – राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर में भव्य आयोजन

छत्तीसगढ़ के रायपुर में राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई द्वारा आयोजित भव्य डॉक्टर्स सम्मान समारोह अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए अनेक आयुर्वेदिक चिकित्सकों, यूनानी विशेषज्ञों और निजी प्रैक्टिशनर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ज़िले के 122 डॉक्टरों का हुआ सम्मान

“आयुर्वेद को विश्वभर में पहचान दिला रहा है राजस्थान औषधालय” – डॉ. वी. एल. सोनी
मुख्य अतिथि डॉ. वी. एल. सोनी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं आयुर्वेद की प्रासंगिकता तथा आधुनिक चिकित्सा जगत में उसके बढ़ते योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।

Advertisement

समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ. निरंजन हरितवाल ने कहा कि आज आयुर्वेद को सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व एक वैज्ञानिक, सुरक्षित और प्रभावी चिकित्सा पद्धति के रूप में स्वीकार कर चुका है। वहीं मुख्य वक्ता, NASYA के राष्ट्रीय सचिव डॉ. चंद्रमौली यादव ने आयुर्वेद एवं पंचकर्म की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा ही दीर्घकालीन स्वास्थ्य का मूल आधार है।

मंच पर उपस्थित डॉ. तेजराम साहू और डॉ. के. के. श्रीवास्तव ने भी अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए, जिनसे उपस्थित सभी चिकित्सकों को नई ऊर्जा और दिशा मिली।

समारोह में भगवान धन्वंतरि की पूजा के साथ सभी आमंत्रित चिकित्सकों का पारंपरिक रूप से माला, शॉल, साफा और प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
RAPL Group के पूर्व चेयरमैन डॉ. एस. डी. चोपदार को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके “नशा मुक्त भारत” एवं आयुर्वेद प्रचार अभियान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।

आतिथ्य की भूमिका निभाते हुए डॉ. कैलाश अहिरवार ने डॉ. चोपदार के सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका मिशन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सलीम दिवान ने कहा कि डॉक्टरों का सम्मान केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उन अनगिनत परिवारों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, जिनके जीवन को इन चिकित्सकों ने अपनी सेवा, ज्ञान और करुणा से संवारा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान औषधालय का लक्ष्य है — ‘रोग मुक्त भारत’ और ‘नशा मुक्त भारत’, और इस संकल्प को पूरा करने में देशभर के आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों, वरिष्ठ चिकित्सकों तथा बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज की।

इस आयोजन ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति जनता के विश्वास को और अधिक मजबूत करते हुए यह सिद्ध किया कि जब विज्ञान, परंपरा और सामाजिक सेवा एक साथ खड़े होते हैं, तो स्वास्थ्य जगत में असाधारण परिवर्तन संभव होता है।

समारोह का समापन सभी डॉक्टरों के प्रति विशेष धन्यवाद, आभार और शुभकामनाओं के साथ किया गया।
साथ ही यह संकल्प दोहराया गया कि राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड आने वाले वर्षों में भी आयुर्वेद, सामाजिक जागरूकता और जन-स्वास्थ्य सुधार के मिशन को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा।

  

अस्वीकरण: यह एक प्रायोजित लेख है। जानकारी की सटीकता, विश्वसनीयता, समयबद्धता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव उपाय किए गए हैं; हालाँकि OutlookHindi.com इसके लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता है। लेख में दी गई किसी भी जानकारी का उपयोग पूरी तरह से दर्शकों के विवेक पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजस्थान औषधालय, डॉक्टर्स सम्मान समारो, रायपुर, RAPL Group
OUTLOOK 17 December, 2025
Advertisement