Advertisement
08 May 2024

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शांतिपूर्ण बड़े पैमाने पर मतदान के लिए मतदाताओ का आभार व्यक्त किया

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आयोजित मतदान में उत्साहपूर्वक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में बड़े पैमाने पर मतदान करने के लिए राज्य के सभी मतदाता नागरिकों का आभार व्यक्त किया है।

श्री पटेल ने भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा समग्र चुनाव प्रक्रिया के सरल संचालन के लिए किए गए सुदृढ़ आयोजन के लिए भी आयोग एवं राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े राज्य सरकार के सम्बद्ध विभागों, पुलिस प्रशासन तथा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों सहित चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एव कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा की भी प्रशंसा की है।

Advertisement

मुख्यमत्री ने लोकतंत्र के इस चुनावी महापर्व को उमंग पर्व के रूप में मनाने के लिए समग्र राज्य की जनता को अभिनंदन दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat CM Bhupendra Patel, Voters, massive peaceful voting
OUTLOOK 08 May, 2024
Advertisement