मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के सफल सुशासन के दो वर्ष पूर्ण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत@2047’ के विजन को ‘विकसित गुजरात’ के जरिए साकार करने के लिए 12 दिसंबर को तीसरे वर्ष में पदार्पण के साथ ‘ग्यान’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समुचित विकास के कार्यक्रमों का आयोजन
विकसित गुजरात की दिशा तय करने वाले ‘ग्यान’ आधारित कार्यक्रम होंगे आयोजित
दो वर्षों के कार्यकाल को जनता-जनार्दन द्वारा रखे गए विश्वास के कारण सेवा, संकल्प और समर्पण भाव के साथ अनेक जनहितकारी योजनाओं का सेवाकाल बनाया है
मुख्यमंत्री के करकमलों से संपन्न होंगे
- अहमदाबाद में श्रमिक सुविधा केंद्र लोकार्पण के माध्यम से – गरीब उत्कर्ष
- राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 600 युवाओं को नियुक्ति पत्रों के वितरण से – युवा विकास
- किसान-अन्नदाताओं के एफपीओ के साथ संवाद से – अन्नदाता विकास
- महिला स्टार्टअप और इनोवेटर्स के साथ संवाद से – नारी शक्ति विकास
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की राजनीति की नींव पर सर्वांगीण विकास की जिस बुलंद इमारत का निर्माण किया था, उसे गुजरात की जनता-जनार्दन ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में दृढ़ विश्वास जताकर और अधिक भव्य बनाया है।
इस जन समर्थन और जन विश्वास के साथ 12 दिसंबर, 2022 को मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार ने शासन सेवा दायित्व संभाला था। 12 दिसंबर, 2024 को उनके सफल सुशासन के दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने राज्य की विकास यात्रा को जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से अनेक उपलब्धियों और श्रेष्ठ नतीजों के साथ एक नई दिशा दी है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत@2047’ के निर्माण के लिए चार मुख्य स्तंभों के रूप में गरीब, युवा, अन्नदाता यानी किसान और नारी शक्ति के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और उनकी ‘टीम गुजरात’ ने भी प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत@2047’ के संकल्प को ‘विकसित गुजरात’ के जरिए पूरा करने का संकल्प किया है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री की संकल्पना के अनुसार राज्य के विकास में प्रत्येक योजना और कार्यक्रम में ‘ग्यान’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और महिला शक्ति के सशक्तिकरण और उत्थान पर फोकस किया है।
श्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में सेवा, संकल्प और समर्पण भाव के साथ जन-जन को सुशासन की अनुभूति कराई है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार गुरुवार, 12 दिसंबर को तीसरे वर्ष में पदार्पण करेगी, उस अवसर को भी ‘ग्यान’ आधारित विकास का उत्सव बनाने का बहुआयामी आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य वर्तमान राज्य सरकार के तीसरे वर्ष में मंगल प्रवेश के अवसर पर ‘ग्यान’ आधारित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल सेवा, संकल्प और समर्पण के दो वर्ष पूर्ण कर तीसरे वर्ष में पदार्पण के अवसर पर गुरुवार, 12 दिसंबर को दिन की शुरुआत गरीब उत्थान कार्यक्रम से करेंगे, जिसके अंतर्गत वे अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा नरोड़ा में 300 वर्ग मीटर में निर्मित श्रमिक सुविधा केंद्र का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री ‘ग्यान’ के दूसरे महत्वपूर्ण स्तंभ यानी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के संकल्प के साथ सुबह 11 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित 580 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने ‘अन्नदाता’ को प्रोत्साहन और प्रेरणा देने के लिए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया है। मुख्यमंत्री कृषि उपज का अधिकतम उत्पादन, वैल्यू एडिशन, ब्रांडिंग और मार्केटिंग सहित प्राकृतिक कृषि को गति देने के लिए संवाद कार्यक्रम में संगठन के किसानों को मार्गदर्शन देंगे।
मुख्यमंत्री गुरुवार शाम को अहमदाबाद स्थित आई-हब में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में 300 महिला स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स के साथ संवाद-बातचीत करेंगे।
महिला उद्यमियों और शोधकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा मिले प्रोत्साहन के कारण राज्य में महिला स्टार्टअप की संख्या में 52 फीसदी की वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ‘ग्यान’ के चौथे स्तंभ अर्थात नारी शक्ति के सामर्थ्य को इन स्टार्टअप और इनोवेटर्स के साथ संवाद कार्यक्रम से एक नई दिशा देंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार के तीसरे वर्ष में पदार्पण का पहला दिन यानी 12 दिसंबर, 2024 पूरी तरह से ‘ग्यान’ समर्पित विकास दिवस होगा।