श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में गुजरात की अविरत विकास यात्रा के सफल 24 वर्ष पूर्ण
राज्य की 24 वर्षों की संकल्प सिद्ध की गाथा को जन-जन के बीच उजागर करने के लिए 7 से 15 अक्टूबर तक विकास सप्ताह का शानदार आयोजन: प्रवक्ता मंत्री श्री ऋषिकेश पटेल
विकास सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम:-
- मुख्यमंत्री, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी लेंगे ‘भारत विकास प्रतिज्ञा’, साथ ही सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों और ऑनलाइन माध्यम से भी ली जाएगी प्रतिज्ञा
- साबरमती रिवरफ्रंट में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रदर्शनी
- ऑनलाइन क्विज और निबंध प्रतियोगिता, व्याख्यान माला, पदयात्रा तथा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम- ‘नमोत्सव’ का आयोजन
- रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम
- 1 से 25 करोड़ रुपए तक के 3,326 करोड़ रुपए के कार्य
प्रवक्ता मंत्री श्री ऋषिकेश पटेल ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। 7 अक्टूबर, 2001 से शुरू हुई गुजरात के विकास की अविरत यात्रा 7 अक्टूबर, 2025 को सफलतापूर्वक 24 वर्ष पूरे कर रही है।
इसके अंतर्गत, गुजरात की संकल्प सिद्धि की इस बहुआयामी विकास यात्रा और जनहितकारी सुशासन की गाथा को जन-जन के बीच उजागर करने के लिए 7 से 15 अक्टूबर के दौरान पूरे राज्य में हर्षोल्लास के साथ ‘विकास सप्ताह’ मनाया जाएगा।
प्रवक्ता मंत्री ने कहा कि इस विकास सप्ताह के दौरान कुल 10 विभागों की प्रत्यक्ष सहभागिता के साथ 13 विषयों को शामिल किया गया है और प्रत्येक दिवस को अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान युवा, महिला और किसान सहित राज्य के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने का भी आयोजन किया गया है। इस आयोजन में लोगों को विकास कार्यों की जानकारी देने के साथ-साथ विकासात्मक कार्यों से लाभान्वित भी किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष विकास सप्ताह के दौरान राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत विधानसभा प्रांगण में मुख्यमंत्री, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भारत विकास प्रतिज्ञा ली जाएगी। इसी समय, राज्य के 34 जिलों में भी कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों में ‘भारत विकास प्रतिज्ञा’ ली जाएगी। इस प्रतिज्ञा को व्यापक स्वरूप पर ले जाने के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि माईगव (My.Gov) पोर्टल पर बड़ी संख्या में ऑनलाइन प्रतिज्ञा ले सकें। इस कार्यक्रम के द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल विकास सप्ताह की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
07-10-2025
युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम
प्रवक्ता मंत्री ने कहा कि 7 से 15 अक्टूबर के दौरान अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रदर्शनी, पूरे राज्य में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, स्कूलों और कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, व्याख्यान माला, महत्वपूर्ण स्थलों पर पदयात्रा, प्रतिदिन ‘नमोत्सव’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के साथ पॉडकास्ट, वडोदरा की महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में 1000 से अधिक छात्र भाग लेंगे, जहां विकसित भारत@2047 के संकल्प को पूर्ण करने के लिए युवाओं की सहभागिता विषय पर चिंतन-मंथन किया जाएगा। इसके अलावा, पूरे सप्ताह के दौरान 50 अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आत्मनिर्भर भारत
प्रवक्ता मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों और सहकारिता क्षेत्र को पहुंचाए गए लाभों के लिए सहकारी संस्थानों के सभासदों द्वारा प्रधानमंत्री को एक करोड़ से अधिक पोस्टकार्ड के जरिए श्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए 7 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
प्रधानमंत्री के दूरदर्शी मार्गदर्शन में देश के विकास के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों से अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे सामाजिक और आर्थिक लाभ तथा देश में आए बदलाव के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सहकारिता विभाग द्वारा 1 करोड़ से अधिक पोस्टकार्ड तैयार किए गए हैं। आत्मनिर्भर भारत, गर्व से कहो स्वदेशी है, आयुष्मान भारत, वित्तीय समावेशन, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) और सोलर रूफटॉप योजना तथा 22 सितंबर से लागू किए गए जीएसटी सुधार जैसे विभिन्न विषयों पर पोस्टकार्ड लिखे गए हैं।
उल्लेखनीय है कि डाक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 1.50 करोड़ पोस्टकार्ड छापे जाते हैं, जबकि केवल गुजरात में सहकारिता क्षेत्र एवं शिक्षा विभाग द्वारा बहुत ही अल्पकाल में 1 करोड़ से अधिक पोस्टकार्ड लिखे गए हैं, जो कि एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।
7 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट में पोस्टकार्ड प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है, जिसे नागरिक देख सकते हैं।
इसके अलावा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के जरिए भी राज्य के अलग-अलग कॉलेजों के छात्रों द्वारा प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान, ऑपरेशन सिंदूर, जीएसटी क्रांति और भारत को अग्रणी बनाने की पहल का स्वागत करते हुए पोस्टकार्ड के जरिए प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। जिसमें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा कुल 4.50 लाख पोस्टकार्ड लिखे गए हैं।
इसके अतिरिक्त, स्वदेशी अभियान के अंतर्गत 100 कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में व्याख्यानों का भी आयोजन किया गया है, जिनमें से 62 व्याख्यान पूरे हो चुके हैं। जिनमें विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा छात्रों को यह बताया गया है कि कैसे स्वदेशी अपनाने से राज्य और राष्ट्र को समृद्ध एवं उत्कृष्ट बनाया जा सकता है।
08-10-2025
रोजगार मेला कार्यक्रम
प्रवक्ता मंत्री ने कहा कि गांधीनगर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही अन्य 33 जिलों में भी राज्यव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिनमें 50 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, 25 हजार से अधिक आईटीआई छात्रों को प्रोविजनल प्लेसमेंट ऑफर पत्रों का वितरण भी किया जाएगा।
इतना ही नहीं, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के उन्नयन के लिए उद्योगों के साथ 100 से अधिक समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
09-10-2025 और 10-10-2025
मेहसाणा में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस
प्रवक्ता मंत्री ने बताया कि मेहसाणा में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत एमएसएमई कॉन्क्लेव, उद्यमिता सहायता मेला, वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम, रिवर्स क्रेता-विक्रेता बैठक, क्षेत्रीय पुरस्कार, अग्रणी उद्योगपतियों, बिजनेस लीडरों और युवाओं की अपनी विकास यात्रा के अनुभवों तथा ये क्षेत्र विकसित गुजरात@2047 के विजन में किस प्रकार योगदान कर सकते हैं, इस पर चर्चा, स्टार्टअप हैकाथॉन, स्टार्टअप द्वारा पिचिंग सेशन और उद्यमियों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
11 अक्टूबर, 2025
प्रवक्ता मंत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजकोट में आयोजित होगा। इस विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभों का वितरण, पंचायत उन्नति सूचकांक के बारे में मार्गदर्शन, विभिन्न योजनाओं के तहत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों का सम्मान, ग्राम गृह निर्माण बोर्ड से जुड़ी घोषणाएं, राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत घर (भवन) का सामूहिक शिलान्यास किया जाएगा।
इसके अलावा, 15-10-2025 को रथयात्रा समापन के समय प्रत्येक जिले में 1 करोड़ से कम राशि वाले कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सूचना एवं प्रसारण विभाग के सहयोग से प्रति जिला एक विकास रथ का आयोजन तथा सभी सरकारी संस्थाओं में ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई जाएगी।
12 एवं 13 अक्टूबर, 2025
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
प्रवक्ता मंत्री ने कहा कि इस दिन नगर पालिकाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम, स्वदेशी मेला (शॉपिंग फेस्टिवल) का आयोजन, सभी महानगर पालिकाओं में स्थानीय कलाकारों के सहयोग से रिसाइकल की गई वस्तुओं का उपयोग कर सार्वजनिक स्थापत्य का निर्माण और सभी महानगर पालिकाओं के प्रसिद्ध सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर भित्ति चित्र बनाना जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
14 अक्टूबर, 2025
कृषि विकास दिवस/ रबी कृषि महोत्सव
प्रवक्ता मंत्री ने कहा कि राज्य व्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ, रबी कृषि महोत्सव के अंतर्गत फसल परिसंवादों एवं किसान मार्गदर्शन, कृषि प्रदर्शनी, पशु स्वास्थ्य मेले, नई टेक्नोलॉजी आधारित प्रदर्शनी-स्टॉल जैसी अनेक किसान-उन्मुख गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
15 अक्टूबर, 2025
शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यक्रम
प्रवक्ता मंत्री ने बताया कि गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में लोकार्पण एवं शिलान्यास का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 1 करोड़ रुपए से 25 करोड़ रुपए तक के 3326 करोड़ रुपए के कार्य शामिल हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 7 से 15 अक्टूबर के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा भी हैकाथॉन, निबंध प्रतियोगिता, भित्ति चित्र, क्विज स्पर्धा, 100 व्याख्यान माला, वेबिनार वर्कशॉप और रिसर्च पेपर, यूनिवर्सिटी में लखपति दीदी और ड्रोन दीदी के सेमिनार तथा दस ‘स्वामी विवेकानंद कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन स्टडी सेंटर’ का लोकार्पण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग
विकास सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उच्च जोखिम वाले प्रसव के लक्षणों वाली लगभग 1700 गर्भवती माताओं की पहचान करेगा, उन्हें बर्थ माइक्रो प्लान के बारे में समझाएगा, नमोश्री योजना के अंतर्गत लगभग 10,000 लाभार्थियों का पंजीकरण और डीबीटी के जरिए लगभग 7 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा तथा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत 6000 से अधिक लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से लगभग 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा।
इसके अलावा, वय वंदना योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के 14,000 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, विकास सप्ताह के दौरान स्थानीय विधायकों और पदाधिकारियों द्वारा टीबी के निदान के लिए 180 ट्रूनैट मशीनों के लोकार्पण कार्यक्रम, राज्य के 24 मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण का आयोजन, 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन, प्रति जिला एक सामुदायिक स्वास्य्् केंद्र (सीएचसी) सहित कुल 34 मॉडल सीएचसी बनाने का संकल्प, पॉडकास्ट के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान (एसएनएसपीए) के तहत किए गए कार्यों का ई-बुक के माध्यम से लॉन्चिंग किया जाएगा।
प्रवक्ता मंत्री ने बताय कि इस सप्ताह के दौरान सूचना एवं प्रसारण विभाग द्वारा ‘24 वर्ष सफल और सक्षम नेतृत्व के’ शीर्षक वाली एक पुस्तिका का प्रकाशन, माईगव (My.Gov.India) पोर्टल पर विकास सप्ताह क्विज कंपीटिशन का आयोजन और इसी पोर्टल पर फोटो और रील कंपीटिशन का आयोजन किया जाएगा।